Business Idea: आज के समय में देखा जाए तो नौकरी के लिए दर-दर भटकना और सालों इंतजार करना अब हर किसी के बस की बात नहीं है. यही वजह है लोगों ने अब लो इन्वेस्टमेंट में शानदार बिजनेस शुरू करना आरंभ कर दिया है जिससे नौकरी के मुकाबले उनकी अच्छी कमाई भी हो जाती है और उन्हें ज्यादा संघर्ष भी नहीं करना पड़ता है.
आज हम ऐसे ही कुछ लो इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाले बिजनेस (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप गांव या फिर छोटे शहर से भी शुरू कर सकते हैं.
Business Idea: अचार बनाने का बिजनेस
जो लोग बड़े-बड़े शहरों में रहते हैं या फिर अपने घर से दूर रहते हैं उन्हें अपने घर के स्वाद जैसा अचार नहीं मिल पाता. भले बाजार से कितना भी खरीद ली लेकिन वह स्वाद नहीं आता है. अगर आप उन लोगों को ध्यान में रखकर इस बिजनेस (Business Idea) को शुरू करते हैं और शुरू में आम, नींबू, मिर्च, गाजर और अलग-अलग तरह के अचार बनाते हैं तो लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करेंगे.
3000 से 5000 के खर्चे में आपका यह बिजनेस शुरू हो जाएगा. बस ध्यान रखें कि आपको लोगों की जुबान तक वैसा स्वाद पहुंचना है जिन्हें बिल्कुल घर जैसा महसूस हो.
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
आज के समय में देखा जाए तो अब सफेद मोमबत्तियां के अलावा कई तरह के डिजाइन वाले मोमबत्ती भी बाजार में आ चुके हैं, जो लोग काफी पसंद करते हैं. इसे लोग पूजा में या किसी तरह के डेकोरेशन या फिर अपने घर में त्योहारों के दौरान भी इस्तेमाल करते हैं. आप 4000 से ₹8000 में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और चाहे तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं.
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
ये पूरे साल चलने वाला बिजनेस (Business Idea) है क्योंकि हमेशा पूजा पाठ के लिए इसकी डिमांड बनी रहती है. आप अगर 2000 से 5000 की लागत में भी इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. आपको बस अगरबत्ती बनाने के लिए एक मशीन की जरूरत होगी और फिर आप इसे लोकल बाजार या फिर थोक व्यापारियों को बेच सकते हैं. आप चाहे तो अपने अगरबत्ती को एक नया नाम देकर उसकी ब्रांडिंग कर सकते हैं.
कस्टमाइज्ड गिफ्ट का बिजनेस
अब वह पुराना समय खत्म हो गया है, जब लोग सीधे दुकान से खरीद कर गिफ्ट दे देते थे. अब कस्टमाइज्ड गिफ्ट का चलन हो गया है, जहां टी-शर्ट पर फोटो प्रिंट करना, कॉफी मग पर फोटो लगवा कर अपने किसी खास को देना या फिर फोटो फ्रेम को अच्छे से डेकोरेट करके गिफ्ट तैयार करना लोगों को काफी पसंद आता है. अगर आप 10000 से 12000 में प्रिंटिंग मशीन और थोड़ा सामान खरीद लें तो आप पूरे साल अपने इस बिजनेस को अच्छे से चला सकते हैं.
नाश्ते का बिजनेस
नाश्ते का बिजनेस (Business Idea) आप बस स्टैंड, बाजार या फिर स्कूल कॉलेज के पास अगर शुरू करते हैं तो आपकी काफी तगड़ी कमाई होती है. जो लोग घर से सुबह निकल जाते हैं और उनके पास नाश्ता बनाने या करने का वक्त नहीं होता है उनके लिए आप पोहा, समोसा, कचौड़ी या पूरी सब्जी के साथ चाय जैसी चीजे लोगों को पेश कर सकते हैं.
आप बहुत आसानी से 5000 से ₹8000 में इस बिजनेस को शुरू करके रोज 1000 से 2000 आसानी से कमा सकते है.