Business Idea: आज के समय में देखा जाए तो कई लोग तेजी से बिजनेस की ओर आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि अब जिनके पास नौकरी नहीं है, उनके पास नौकरी के पीछे भागने का समय नहीं है, क्योंकि उन्हें भी पता है की नौकरी से कोई भी खुश नहीं है और वह केवल अपनी जरूरत को ही पूरी कर पाता है.
ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं जिसे आप घर से ही शुरू कर सकते हैं और इसकी डिमांड सालों ही देखने को मिलती हैं जो आपको काफी अच्छा मुनाफा देती है.
Business Idea: शुरू करे यह बिजनेस
हम यहां पर आपको आलू के चिप्स के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, इसके लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी. आप अपने घर पर बस थोड़े से साफ सुथरी जगह पर इसकी शुरुआत कर सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास अच्छी क्वालिटी का आलू होना चाहिए और तेल और मसाले उपलब्ध होनी चाहिए.
साथ ही साथ आलू छिलने, काटने और फ्राई करने की मशीन होनी चाहिए और आप इसे किस तरह पैक करेंगे उसकी व्यवस्था भी होनी चाहिए. इस बिजनेस (Business Idea) को शुरू करने के लिए आपको करीबन ₹10000 खर्च करने पड़ सकते हैं और 1 किलो आलू से लगभग आप 200 से 250 ग्राम चिप्स बना सकते हैं. अगर आप हर रोज 50 किलो आलू का भी इस्तेमाल करते हैं तो महीने में 35000 से ₹40000 तो आसानी से कमा सकते हैं.
इस तरह बनाए चिप्स
आलू का चिप्स बनाना बडा़ ही आसान है जिसके बारे में आप इंटरनेट से भी जानकारी ले सकते हैं. आपको यहां सबसे पहले आलू को धोकर छिलना है और पतले स्लाइस में काटना है. उसके बाद फिर पानी में थोड़ी देर डूबा कर रखना है और इसे सुखाकर गर्म तेल में तलना है. जब ये ठंडा हो जाए तो उसमें नमक और मसाले डालने हैं.
अब आप इसे छोटे-छोटे पैकेट में पैक कर सकते हैं. आप इस आलू के चिप्स को अपने इलाके की दुकानों पर या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी बेच सकते हैं जहां आपको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.