Business Idea: किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपके दिमाग में जरूर आता होगा कि या तो आपको कहीं किराए पर दुकान लेना होगा या फिर आपको कोई प्रोडक्ट बेचना होगा लेकिन आज हम आपको जो बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें आपको यह दोनों ही चीजे नहीं करनी है. इसके बावजूद भी आप केवल 2 लाख की मशीन से हर महीने डेढ़ लाख की कमाई कर सकते हैं.

Business Idea: शुरू करे ये बिजनेस

Whatsapp Image 2024 10 08 At 3 16 41 Pm

इस वक्त देखा जाए तो बहुत तेजी से कंक्रीट का कंस्ट्रक्शन चल रहा है. दुकान हो, रेलवे स्टेशन हो या फिर घर हो कई प्रकार के कंस्ट्रक्शन के काम हो रहे हैं. आज के समय में देखा जाए तो छत को बनाने के लिए किसी गड़बड़ी से बचने के लिए हमेशा एक स्पेशलिस्ट टीम रखी जाती है लेकिन जब फ्लोरिंग की बात आती है तो सामान्य मजदूरों से यह काम कराया जाता है,

जिस कारण कुछ सालों के बाद इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसकी शुरुआत करने से पहले आप अपने शहर में सर्वे कीजिए और पता कीजिए कि क्या फ्लोरिंग के लिए किसी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है और यदि ऐसी कोई मशीन है तो उसके बारे में पता करिए ताकि आपको मार्केट में कंपटीशन (Business Idea) का पता चल सकेगा.

आपको बस एक मशीन खरीदनी है जिसकी कीमत 50000 से शुरू होकर 4 लाख तक जाती है जो 1500 स्क्वायर फीट का फ्लोर 1 दिन में तैयार कर देती है.

इतनी होगी कमाई

Business Idea 35

जहां कहीं भी मशीन की डिमांड होगी, आपको वहां सप्लाई करना है और बस किराए लेना है. जिससे मेंटेनेंस भी बिलकुल जीरो होती है. इसे ऑपरेट करने में भी किसी तरह का खर्च नहीं आता है और आपको एक दिन का किराया कम से कम 5000 तो आसानी से मिल जाएगा.

आप इसके लिए एक ऑपरेटर नियुक्त कर सकते हैं जिन्हें मशीन चलाने के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो. इसके बाद भी मकान मालिक का फ्लोरिंग पर जो खर्च होता है, उसमें उसे करीब 40% की बचत होगी. यही वजह है कि धीरे-धीरे अब लोग इस तरह की मशीन को काफी ज्यादा तरजीह दे रहे हैं ताकि आने वाले 5 से 10 साल के बाद उनकी फ्लोरिंग खराब ना हो.

Read Also: Business With No Investment: बिना कोई इंवेस्टमेंट के ऑनलाइन कमाए 20000 से 25000 रुपए, घर बैठे अकाउंट में आएगी पूरी रकम