Mushroom Queen: आज के समय में अगर कोई आपसे कहे कि आप 2500 से 3000 में भी एक अच्छी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं तो शायद आपको यह बात सुनकर मजाक लगेगा लेकिन आज हम एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं जो मात्र ₹3000 से शुरू किया जा सकता है और आपको इस बिजनेस से दोगुना फायदा होगा.

उत्तराखंड के देहरादून जिले के सहसापुर ब्लॉक स्थित शंकरपुर गांव की ममता राणा जिन्हें लोग मशरूम क्वीन (Mushroom Queen) के भी नाम से जानते हैं. उन्होंने बताया है कि किस तरह उन्होंने भी आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम आगे बढ़ाया था और आज वह सैकड़ो महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है. यह वही ममता राणा है जो पिछले 10 साल से मशरूम उत्पादन कर रही है.

Mushroom क्वीन ने दिए ये Business Idea

करोड़ो महिलाओं की प्रेरणा बन चुकी ममता राणा ने बताया गया है कि, जब उन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत की थी तो वह महीने की 30 से 35 हजार रुपए आसानी से कमा लेती थी. उनका मानना है कि अगर 2500 से ₹3000 के साथ भी इस बिजनेस की शुरुआत करें तो यह 5000 से ₹6000 तक का लाभ दे सकता है और आज उनके साथ कई महिलाएं और पुरुष इस काम के लिए जुड़े हुए हैं और यह जरूरी नहीं है कि यह काम सीधे बड़े स्केल पर ही शुरू किया जाए.

आप छोटे-छोटे स्तर पर भी कम लागत के साथ काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. फिर जैसे-जैसे आपका कारोबार बढ़ेगा, आप उसके हिसाब से अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं.

सैकड़ो महिलाओं के सपनों को किया साकार

ममता राणा ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने साथ-साथ कई उन महिलाओं के सपनों को साकार किया है, जो कभी इसे सपना के तौर पर देखती थी. मशरूम क्वीन ममता की ये कहानी सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और महिलाओं के उद्धमता की एक प्रेरक मिसाल है जो हर दिल को छू जाती है.

इस बात की प्रेरणा उन्हें अपने मां से मिली है जिन्होंने अपनी मां से देखकर यह सीखा कि कैसे बिना खाद मिट्टी के मशरूम (Mushroom) को उगाया जा सकता है और वहां से ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़ने का काम किया जहां इसकी बारीकियां को समझा और मौजूदा समय में वह केवल उत्तराखंड नहीं बल्कि कई राज्यों में भी मशरूम से जुड़ी जानकारियां लोगों को देती है.

ALSO READ:Business Idea: बिना दुकान और मशीन के इस बिजनेस से करें लाखों की कमाई, इस तरह करें शुरुआत