Business Idea: यह बात तो आप सभी जानते हैं कि बिजनेस चाहे कोई भी हो, उसे सफल बनाने के लिए एक अच्छे आइडिया की जरूरत होती है. बिजनेस तो हर कोई शुरू कर लेता है लेकिन जिसके पास आइडिया नहीं है वह अपने बिजनेस को ज्यादा ऊंचाइयों तक नहीं ले जा पाता है.
आज हम उत्तर प्रदेश के राधेश अग्रहरि की बात करने जा रहे हैं जिनकी कहानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मात्र 16000 रुपए से इन्होंने एक ऐसा बिजनेस (Business Idea) शुरू किया जिसकी सफलता के चर्चे आज हर जगह हो रहे हैं और आज यह इतने ज्यादा सफल है कि उन्होंने हर साल 10 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया है.
Business Idea: इस तरह की बिजनेस की शुरुआत
राधेश ने जयपुर से अपनी पढ़ाई भारतीय शिल्प और डिजाइन संस्थान से की है. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई ऐसे प्रोजेक्ट मिलते थे जिसमें उन्हें समाज की किसी गंभीर समस्या का समाधान निकालना को कहा जाता था, जहां उनके साथ रहने वाले उनके दोस्त प्लास्टिक वेस्ट, पेपर वेस्ट और अन्य विषयों पर काम कर रहे थे, लेकिन राधेश ने सोचा कि वह कुछ अलग (Business Idea) करें.
तब उन्होंने देखा कि नॉनवेज वेस्ट जिसमें खास तौर पर मुर्गी के पंख है, उसे बड़ी मात्रा में फेंक दिया जाता है. दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश मे कई ऐसे इलाके हैं जहां हर साल 30 लाख मैट्रिक टन चिकन वेस्ट निकलता है, जिसे या तो लोग जला देते हैं या यूं ही फेंक देते हैं. इससे हमारे पर्यावरण को काफी ज्यादा नुकसान होता है और राधेश ने इसे अवसर बना दिया. तब उन्होंने यह सोचना शुरू किया कि आखिर मुर्गी के पंखों से क्या-क्या तैयार किया जा सकता है.
370 से ज्यादा प्रोडक्ट किया लॉन्च
काफी लंबे समय तक रिसर्च करने के बाद राधेश ने एक अनोखी तकनीक विकसित की जिससे चिकन फाइबर को साफ कर उससे कपड़ा और पेपर बनाया जा सकता था. चिकन फाइबर से बने जो कपड़े होते थे, उसे 7 दिनों में ही तैयार किया जा सकता है जो सस्ता होने के साथ-साथ गर्म भी होता है.
अपनी मेहनत और लगन के दम पर वह बाजार में 370 से भी ज्यादा प्रोडक्ट को लांच कर चुके हैं जिसमें कपड़ा, पेपर और अन्य उपयोगी चीजे शामिल हैं. 16000 से शुरू किए गए इस बिजनेस (Business Idea) का सालाना टर्नओवर 10 करोड़ से भी ज्यादा है जिससे आज कई महिलाओं और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.
Read Also: Petrol-Diesel Price: जारी हुई पेट्रोल- डीजल की नई रेट, इस तरह करे चेक