Business Idea: आज के समय में किसी भी बिजनेस को करने से पहले लोगों के दिमाग में यह ख्याल आता है कि किस तरह से इसकी शुरुआत की जाए और इसे मैनेज कैसे किया जाए. कई बार लोग कम पढ़े लिखे होने के कारण अपने पैर पीछे खींच लेते हैं लेकिन आज हम जो बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं, वह दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सभी महिला- पुरुष के लिए उपयोगी है.

बस आपको बाजार में एक छोटी सी दुकान चाहिए और उसके अंदर 50000 की मशीन से आप हर महीने ₹100000 आसानी से कमा सकते है.

Business Idea: इस तरह करें शुरुआत

Millets Giveaway Is A Special Marketing Campaign Being Undertaken By Small Farmers Agri Business Consortium A Society Promoted By Union Ministry Of Agriculture And Farmers Welfare

आपको यहां पर स्टेनलेस स्टील एंड रागी ग्राइंडिंग सिस्टम की शुरुआत करनी है. आपको बता दे कि साल 2024 में 13.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार मिलेट्स में हुआ है और भारत में देखा जाए तो बाजरा और रागी की डिमांड काफी ज्यादा है, जो लोगों के हेल्थ के लिए भी बहुत सही रहता है.

यही वजह है कि लोग अब इसे अपनी भोजन में शामिल कर रहे हैं, लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोगों को बड़ी कंपनियों के पैकेट पसंद नहीं आते हैं क्योंकि उन्हें मिलेट्स का फ्रेश आटा चाहिए और आपको यही करना है. आप शुरू में 10 किलो वाली मशीन से शुरुआत (Business Idea) कर सकते हैं जो लगभग 50000 में मिल जाती है.

लोग अपने मिलेट्स लेकर उसे ग्राइंडिंग करवाने आएंगे. आपको सिर्फ मशीन ऑपरेट करनी है. इसलिए बहुत सारे लाइट और नियमों का पालन करने की जरूरत नहीं है. अगर आप अपने पास अच्छा मिलेट्स रखते हैं तो हो सके लोग इसे भी आपसे खरीद ले जिससे आपका डबल मुनाफा होगा.

इतनी होगी कमाई

Saving Account Limit

मार्केट में देखा जाए तो इसकी डिमांड काफी ज्यादा है इसलिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है. आपको बस ग्राइंडिंग की फीस निर्धारित करनी है. आप इसे अपने मार्केट के आधार पर तय कर सकते हैं. धीरे-धीरे मार्केट में आपकी एक अलग वैल्यू हो जाएगी और अगर आपके आसपास आपसे कंपटीशन करने वाला कोई नहीं है तो आपके बिजनेस (Business Idea) को और भी ज्यादा तरक्की मिलेगी.

Read Also: Petrol-Diesel Price: 16 दिसंबर के लिए जारी हुए पेट्रोल- डीजल के दाम, जाने आज सस्ता या महंगा हुआ फ्यूल