Business Idea: पहले के समय में केवल स्कूलों में लाइब्रेरी (Library Business) की व्यवस्था हुआ करती थी, लेकिन अब अलग से स्टूडेंट के लिए लाइब्रेरी का चलन हो गया है जिस माध्यम से छात्र कॉम्पिटेटिव एक्जाम या किसी भी तरह के एग्जाम की तैयारी आसानी से कर पाते हैं और आज के समय में ये स्टूडेंट की पहली पसंद बन गई है.

वैसे लोग जिनके घर में पढ़ाई का माहौल नहीं है या फिर ज्यादा डिस्टरबेंस है, उन स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी बहुत फायदेमंद है जहां अपनी सहूलियत के अनुसार वे पढ़ाई करते हैं. यही वजह है की लाइब्रेरी का बिजनेस (Library Business) इस वक्त काफी फल फूल रहा है और इसका आगे काफी स्कोप है.

इस तरह शुरू करे Library Business

अगर आप भी लाइब्रेरी के बिजनेस (Library Business) की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इंटरनेट पर इससे जुड़ी सारी जानकारी हासिल करनी होगी. यहां पर जो स्टूडेंट आएंगे, उनसे कितनी फीस ली जाएगी और आपको किस तरह की व्यवस्था स्टूडेंट के लिए करनी होगी, यह सारी बातें कही अहम है.

आप अपने क्षेत्र में अगर 100 स्टूडेंट के बैठने के लिए भी लाइब्रेरी बनाते हैं तो इसके लिए आपको अच्छा खासा खर्च करना होगा. आपको इसके लिए तीन से चार लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं और आपको एक बेहतर फर्नीचर बनवाना होगा. साथ ही साथ स्टूडेंट के पढ़ने के लिए लाइट की व्यवस्था भी करनी होगी. आप चाहे तो इसके लिए 5 से 10 लाइब्रेरी में घूम कर वहां ऑब्जर्व कर सकते हैं.

इतनी होगी कमाई

आपको लाइब्रेरी उस तरह से तैयार करनी होगी ताकि स्टूडेंट के लिए हर तरफ पढ़ाई का माहौल बन सके. दीवारों को आपको अच्छे-अच्छे और मोटिवेशनल विचार से पेंट करना होगा. साथ ही साथ हर तरफ वैसा वातावरण बनाना होगा ताकि बच्चे शांति से बैठकर बिना किसी समस्या के पढ़ाई कर पाए.

आप शुरू के 3 से 6 महीने 500 से 600 तक फीस ले लेकिन जैसे-जैसे आपकी सुविधा बढ़ेगी आप 1000 तक फीस हर महीने कर सकते हैं. भले ही यह बिजनेस (Library Business) सेटअप होने में थोड़ा टाइम लगता है लेकिन आगे चलकर इससे काफी बंपर कमाई होती है.

ALSO READ:Whatsapp New Feature: Whatsapp ने लांच किया अब तक सबसे नया फीचर, दोस्तों कर सकते है टैग, लाजवाब है ये फीचर