Business Idea: आज के समय में देखा जाए तो कई लोग नौकरी के साथ भी छोटा-मोटा बिजनेस करने का सोचते हैं, जिससे उनकी अच्छी आमदनी हो जाती है. अगर आप भी ऐसे ही विचार रखते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस वक्त कई बड़े शहरों में काफी ज्यादा चर्चा में है.

बस आपको सुबह 3 से 4 घंटे का समय देना होगा और इसी में आपको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना है. अगर आपका यह बिजनेस सही से चल पड़ता है तो आप महीने की ₹100000 तो आसानी से कमा सकते हैं. बस आपको इससे पहले इसके बारे में सारी जरूरी बातें जाननी होगी.

Business Idea: शुरू करें ये बिजनेस

आप एक इम्यूनिटी बूस्टर बाउल की शुरुआत कर सकते हैं. आप चाहे तो इसे कुछ भी अपनी मर्जी से नाम दे सकते हैं. आपको हर रोज सुबह थोक मंडी में जाकर सलाद वाली हरी सब्जी और मौसमी फल खरीदने होंगे, जहां आपको अपने फूड कार्ट में सलाद और फल काटने के लिए सभी प्रकार के चाँपर्स को रखने होंगे.

आपको बड़ा सा बाउल लेना होगा जिसमें 250 ग्राम तक कटे हुए फल या सलाद आ जाए जिसे आपको अलग-अलग सजा कर रखना है. आप चाहे तो अचार, नमक और कई तरह के मसाले और चटनी भी रख सकते हैं. यहां पर आप अपने हिसाब से बाउल की कीमत तय कर सकते हैं.

ग्राहकों को जो पसंद होगा, वह अपने बाउल में भर लेंगे. इससे (Business Idea) उन लोगों को सुबह के समय हल्दी ब्रेकफास्ट मिल जाएगा जिनके पास समय कम होता है या फिर उनके पास कोई खाना बनाने के लिए मौजूद नहीं है.

इतनी होगी कमाई

आपको इस बिजनेस (Business Idea) में हाइजीन का पूरा ख्याल रखना है. इस बिजनेस को महिलाएं, कॉलेज गोइंग स्टूडेंट या फिर सेवानिवृत कर्मचारी भी शुरू कर सकते हैं. अगर आपके पास समय नहीं है तो आप यहां पर इन्वेस्टमेंट करके फूड कार्ट शुरू कर सकते हैं जिसका संचालन दूसरा कोई करेगा.

अगर आप सारे फल और सलाद को मिलाकर 200 के बाउल को अगर 400 में भी बेचते हैं तो यहां पर आपका प्रॉफिट मार्जिन काफी ज्यादा होगा. हर रोज अगर आप 100 से 200 बाउल भी बेच लेते हैं तो फिर महीने के लाखों रुपए तो आसानी से कमा सकते हैं.

Read Also: Gold Rate Hike: लगातार गिरावट के बाद अब कीमतों ने पकड़ी रफ्तार, वेडिंग सीजन में इतना महंगा हुआ सोना