Business Idea: दिवाली का त्यौहार आने से कुछ महीने पहले ही बाजार में इसकी रौनक दिखने लगती है और गली-गली दुकानों में मोमबत्तियां, पटाखे नजर आने लगते हैं. ऐसे मौके पर अगर कोई दिवाली के कुछ महीने पहले अपना बिजनेस स्टार्ट करें तो उसकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है

क्योंकि दिवाली पर अगर हर घर में सबसे ज्यादा किसी चीज की डिमांड होती है तो वह मोमबत्ती है और आज के समय में जिस तरह मार्केट में अलग-अलग रंग बिरंगी मोमबत्तियां आ रही है वह लोगों को और भी ज्यादा पसंद आ रही है, जो बिजनेस (Business Idea) आईडिया आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.

Business Idea: इस तरह करें शुरुआत

अगर हम मोमबत्ती के बिजनेस (Business Idea) की बात करें तो न केवल दिवाली बल्कि कई मौके पर साल भर इसकी डिमांड बनी रहती है, लेकिन जब दिवाली आती है तो आपके बिजनेस में चार चांद लग जाता है. आमतौर पर लोग घरों में भी बर्थडे, एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए अलग-अलग रंग बिरंगी मोमबत्तियां का इस्तेमाल करते हैं.

आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है. मात्र 10000 से 15000 रुपए में आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और बात अगर इसके मटेरियल की करें तो वह भी आपको आसानी से उपलब्ध मिल जाएगा.

आपको शुरू में सांचे का इस्तेमाल करना है जिसमें आपको मोम डालकर मोमबत्तियां को आकार देना है और आपको यह बाजार में बहुत कम कीमत में मिल जाएगा. इसके लिए आपको मोम, धागे, रंग और इथर के तेल की जरूरत होगी. अगर आप सुगंध वाले मोमबत्तियां बना रहे हैं तो आपको सेंट भी अपने पास रखना होगा.

इतनी होगी कमाई

जब आपका बिजनेस (Business Idea) तेजी से बढ़ने लगे तो आप बाद में ऑटोमेटिक मशीन भी ले सकते हैं, जिससे आप ज्यादा मोमबत्ती का उत्पादन कर पाएंगे. इस मशीन की कीमत भी बस ₹35000 है. आप चाहे तो मैनुअल मशीन, अर्धस्वचालित मशीन या फिर पूरी तरह से ऑटोमेटिक मशीन ले सकते हैं. इतना ही नहीं इस बिजनेस के लिए आप मुद्रा लोन भी ले सकते हैं.

अगर आपका बिजनेस अच्छा खासा चलता है तो आप हर महीने 20000 से 25000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं. अगर आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है तो आप ऑनलाइन भी इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Read Also: Jio Bharat 5G: मात्र 999 रुपए में मिल रहा जिओ भारत का 5G फोन 208 एमपी कैमरा के साथ शानदार है बैटरी बैकअप