Business Idea: आज के समय में देखा जाए तो अब टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में लोग कंप्यूटर और मोबाइल से पूरी तरह फ्रेंडली हो चुके हैं जहां ज्यादातर लोगों को इसके बारे में और इसके इस्तेमाल से जुड़ी चीजों के बारे में पता होता है.
आज हम जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं वह केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हे कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज है और जो कम से कम ग्रेजुएट है. आप एक छोटा सा ऑनलाइन एग्रीगेटर बनाकर ₹300000 महीने के आसानी से कमा सकते हैं.
Business Idea: शुरू करें ये बिजनेस
इस वक्त अगर भारत में हम नजर घुमाए तो सैकड़ो ऑनलाइन एग्रीगेटर चल रहे हैं जिसमें से ज्यादातर सफल है. अगर टैक्सी चाहिए तो उबर, ओला. खाना चाहिए तो स्विग्गी, जोमैटो. शॉपिंग के लिए आपके पास अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और यहां तक की डॉक्टर के लिए प्रैक्टो की सुविधा उपलब्ध है.
यानी की जिस भी प्रोडक्ट या सुविधा की मार्केट में ज्यादा डिमांड है, उसके लिए कोई ना कोई एग्रीगेटर मौजूद है लेकिन कैटरिंग सर्विस में अभी ऐसी सुविधा नहीं है. आपको यहां एग्रीगेटर की मदद से प्रोडक्ट या सेवा प्रदान करने वाले की पूरी लिस्ट मिल जाती है. जिन लोगों ने पहले उनसे काम किया है, उनके कॉमेंट्स और रिव्यू रेटिंग देखने को मिल जाती है जिसके आधार पर आप डिसीजन ले पाते हैं.
आपको बस छोटा सा एग्रीगेटर बनवाना है और कोई भी बढ़िया आईटी कंपनी जो अधिकतम ₹100000 में आपको एग्रीगेटर बना कर दे देगी. साल भर इसका मेंटेनेंस भी करेगी. इसके बाद सिर्फ आपको लिस्टिंग का काम करना है. अगर पब्लिक को साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन या राजस्थानी जिस हिसाब से चाहिए आपको उसकी पूरी लिस्ट बनानी है ताकि एक क्लिक पर सारी जानकारी सामने आ जाए.
इतनी होगी कमाई
इसमें आपको टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग पर कुछ खर्च करना होता है. वह भी डिमांड के हिसाब से ही तय होती है. नियमित खर्चे के रूप में आपके पास ऑफिस का किराया और बिजली बिल के अलावा और कुछ नहीं होगा. इन सब का वेतन और खर्च काटने के बाद भी 50% तक नेट प्रॉफिट आप आसानी से हासिल कर सकते हैं, जो आपके लिए पूरी तरह से फायदे का बिजनेस (Business Idea) है.
Read Also: Business Idea: ऑनलाइन इन 5 तरीको से घर बैठे कमाए 30000 से 40000 रुपए, कई लोग बन चुके हैं लखपति