Business Idea: आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो रेलवे में काम करने का मौका ढूंढते हैं, लेकिन कई साल कोशिश करने के बाद भी उनके लिए ऐसा मौका नहीं बन पाता है, लेकिन आज हम एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके तहत आप रेलवे के साथ मिलकर काफी अच्छा व्यापार कर सकते हैं और आपको यहां एक नौकरी की तरह ही अच्छी खासी कमाई भी होती है.
दरअसल भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन रेलवे की एक तरह की सेवा है जिसके जरिए टिकट बुकिंग से लेकर कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है. आप इसे बिल्कुल भी हल्के में न ले क्योंकि आप इसके माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Business Idea: इस तरह करें शुरुआत
रेलवे के साथ इस बिजनेस को करने के लिए आपको टिकट एजेंट बनना होगा. अगर आपसे कोई यात्री नॉन एसी कोच का टिकट बुक करवाता है तो आपको हर टिकट पर ₹20 और एसी वाले टिकट पर ₹40 का कमीशन मिलता है. साथ ही साथ टिकट कीमत का एक प्रतिशत भी एजेंट को मिलता है जो आपके लिए काफी फायदे का सौदा है.
अगर आप आईआरसीटीसी का एजेंट बनते हैं तो सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर टिकट बुक करने की कोई सीमा नहीं है. आपको यहां पर 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा भी दी जाती है और आप यहां घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है.
Business Idea: चुकानी होगी फीस
अगर आप रेलवे के एजेंट बनते हैं तो आपको आईआरसीटीसी को फीस के तौर पर 3999 का शुल्क देना होगा. वहीं 2 साल के लिए यह फीस ₹6999 है. अगर एक एजेंट के तौर पर आप केवल एक महीने काम करते हैं तो 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट ₹10 की फीस आपको देनी होगी, जिसकी मदद से आप अपनी अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
खासकर जब त्योहारों के मौके पर लोगों को तत्काल में टिकट की आवश्यकता होती है तो उस स्थिति में भी आपकी कमाई तगडी़ हो सकती है और आपका यह बिजनेस सालों चलने वाला है जिसमें तगड़ी कमाई होगी.
ALSO READ: कुछ नहीं होता है No Cost EMI, कंपनी इस तरह लोगों को देती है झांसा, वसूलती है पूरा इन्ट्रेस्ट