Business Idea: आज के समय में देखा जाए तो कई लोग घर बैठे आसानी से पैसे कमा रहे हैं जिन्हें न ही तो बाहर जाने का झंझट होता है ना ही कोई परेशानी होती है. वह घर बैठे अपनी सहूलियत के अनुसार खाली समय में काम करते हैं और 30000 से ₹40000 या फिर इससे ज्यादा की कमाई भी करते हैं. यह बिजनेस (Business Idea) ऐसा है कि कोई भी इसकी शुरुआत कर सकता है. बस इसके लिए उस व्यक्ति में स्किल और मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए.

Business Idea: ब्लॉगिंग

आज के समय में देखा जाए तो ब्लॉगिंग से कई लोग पैसे कमा रहे हैं, जिसमें आप चाहे तो अपने मनपसंद विषय जैसे कि हेल्थ, यात्रा, खाना, ब्यूटी टिप्स जैसे कई चीजों पर लोगों को इस बारे में बता सकते हैं. जैसे-जैसे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा, आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी. यहां गूगल ऐडसेंस के जरिए विज्ञापन दिखाया जाएगा जिससे आपकी आमदनी बढ़ती है.

ऐप से कमाए पैसे

इस वक्त देखा जाए तो कई ऐसे मोबाइल ऐप है जिसे बनाकर लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. अगर आप भी उसी तरह का कुछ आईडिया रखते हैं तो अपना खुद का एक ऐप बना सकते हैं. अगर आपको कोडिंग के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है तो इस वक्त के कई ऐसे प्लेटफार्म मौजूद है जहां बिना कोडिंग के भी आप ऐप (Business Idea) बना सकते हैं और जब धीरे-धीरे आपकी ऐप पॉपुलर हो जाएगी, तो आपको इसमें विज्ञापन चलाना होगा या फिर किसी तरह का कोई प्रोडक्ट बेचना होगा, जिससे आपकी कमाई होती है.

युट्यूब

दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब आज न जाने कितने लाखों करोड़ों लोगों की कमाई का साधन बन चुका है, जहां आपको शिक्षा, फिटनेस, मनोरंजन, राजनीति, गॉसिप्स, ब्यूटी टिप्स, हेल्थ टिप्स और जो भी विषय आप ढूंढना चाहते हैं सब कुछ यहां पर आपको मिल जाएगा. आप अगर इससे रुचि रखते हैं तो अपना चैनल बनाकर आप भी लोगों से जुड़ सकते हैं और जैसे-जैसे आपके सब्सक्राइबर बढ़ते जाएंगे, आपको गूगल असिस्टेंट से पैसे मिलेंगे .

एफिलिएट मार्केटिंग

दरअसल यहां पर आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और जब कोई व्यक्ति उसे खरीदता है तो आपको इसके बदले में कमीशन मिलता है. इसके लिए आप अमेजॉन एसोसिएट्स या क्लिक बैंक जैसे प्लेटफार्म से जुड़ सकते हैं. अगर आपके पास अच्छा सब्सक्राइबर के साथ यूट्यूब चैनल वेबसाइट या अपने सोशल मीडिया पर भी आप एफिलिएट लिंक शेयर करके कमाई (Business Idea) कर सकते हैं.

कंटेंट राइटिंग

अगर आपको लिखने में काफी ज्यादा रुचि है और आप अलग-अलग विषयों पर लिखने के शौकीन हैं तो इस फील्ड में आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि वेबसाइट और ब्लॉग को हमेशा से अच्छे कंटेंट की जरूरत होती है.

आप चाहे तो अपवर्क, फीवर या फ्रीलांसर जैसे प्लेटफार्म पर काम मिल जाएंगे, जहां से आप छोटे-छोटे प्रोजेक्ट उठाकर अपने क्लाइंट को इंप्रेस कर सकते हैं और उनसे आपकी कमाई (Business Idea) होगी. बिना किसी इन्वेस्टमेंट के इस बिजनेस से काफी पैसे कमाए जा सकते हैं.

Read Also: Gold-Silver Price: खरमास से पहले ही इतना सस्ता हो गया सोना, चांदी ₹350 टूटी