Business Idea: आज के समय में देखा जाए तो कॉलेज और कोचिंग जाने वाले स्टूडेंट पार्ट टाइम जॉब जरूर चाहते हैं, ताकि वह अपना खर्च खुद ही निकाल सके और आजकल के समय में देखा जाए तो ऑनलाइन डिलीवरी सेवा इतना ज्यादा लोगों के लिए सुविधाजनक विकल्प बन गया है कि भाग दौड़ भडी़ जिंदगी में लोग इस सुविधा का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं.

अगर आप भी एक अच्छी सैलरी (Business Idea) और अपने फ्री टाइम में काम ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए ब्लिंकिट एक बेहतरीन विकल्प होगा. ब्लिंकिट एक ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफार्म है जो अपने ग्राहकों को केवल कुछ ही मिनट में उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराता है.

Business Idea: इस तरह करें शुरुआत

Images 2024 12 30T205239 282

ब्लिकिंट में आप चाहे तो परमानेंट और पार्ट टाइम दोनों तरह की नौकरी पा सकते हैं. सबकी अपनी अपनी विशेषता और शर्तें होती है. यहां परमानेंट अपनी जॉब पाने के लिए कर्मचारियों को कंपनी के साथ हमेशा जुड़े रहना होगा, जिसके लिए उन्हें कई लाभ भी मिलते हैं. परमानेंट जॉब वालों को 20000 से 25000 हर महीने और 9 घंटे की शिफ्ट होती है, जिसमें लंच ब्रेक शामिल है.

अतिरिक्त लाभ में मेडिकल इंश्योरेंस, प्रोविडेंट फंड, ट्रांसपोर्ट सुविधा और 14 दिन का पेड लीव शामिल है. इतना ही नहीं इसमें (Business Idea) नाइट शिफ्ट एलाउंस और मासिक प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव भी शामिल है. इसके लिए आपको कम से कम दसवीं पास होना चाहिए और उम्र 18 साल या उससे अधिक होना चाहिए. इसी तरह पार्ट टाइम जॉब में 10000 से 15000 की सैलरी आपको मिल जाएगी.

हालांकि आप सुबह, दोपहर या रात का समय यहां पर चुन सकते हैं. अतिरिक्त बोनस के रूप में आपको 5000 तक का जॉइनिंग बोनस और प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव मिल सकता है. आप यहां पर डिलीवरी के लिए समान तैयार कर सकते हैं. ग्रोसरी की पैकिंग और पिकिंग कर सकते हैं.

इस तरह करें आवेदन

Blinkit Social

यहां आवेदन (Business Idea) करने के लिए आपको सबसे पहले ब्लिंकिट ऐप डाउनलोड करना होगा और जानकारी भरने के दौरान आपको समय स्लाँट का भी चुनाव करना होगा. कंपनी विशेष रूप से नाइट शिफ्ट और हाई वॉल्यूम ऑर्डर पर अतिरिक्त इंसेंटिव प्रदान करती है.

कमाई बढ़ाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा आर्डर ले सकते हैं. समय पर आर्डर पूरा कर सकते हैं और नाइट शिफ्ट या पिक सीजन में काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स साझा करनी होगी. आप चाहे तो अन्य कर्मचारियों का अनुभव भी जान सकते हैं.

Read Also:भारत में लांच हुई 2025 Triumph Speed Twin 900, कंपनी ने किए हैं कोई बदलाव