Business Idea: देखा जाए तो अब धीरे-धीरे नौकरी करने से लोगों की रुचि खत्म होते जा रही है क्योंकि उन्हें पता है कि अगर सही रणनीति के साथ बिजनेस शुरू किया जाए तो वह नौकरी से भी काफी गुना ज्यादा कमा सकते हैं और उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव भी नहीं रहेगा. आज हम ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं जो उन लोगों के लिए है जो बिजनेसमैन बनना चाहते हैं और घर बैठे बिना कोई काम के ही पैसा कमाना चाहते है.
आज के समय में देखा जाए तो लोग बड़े ही प्यार से अपना घर बना रहे हैं जिसका हर कोना बहुत खास तरीके से डिजाइन करते हैं. फिर चाहे वह बेडरूम हो, डाइनिंग रूम हो या फिर किचन हो या बाथरूम. पहले के मुकाबले अब घर बिल्कुल नए और आकर्षक डिजाइन के बन रहे हैं.
Business Idea: इस तरह करे शुरुआत
पहले के जो घर होते थे, उसमें देखा जाता था कि छोटे से पीतल के सिंहासन पर 5 से 10 भगवान की छोटी-छोटी मूर्तियां रखी जाती थी लेकिन अब हर घर में एक पूजा रूम देखने को मिलता है. भारत में इस वक्त इसकी काफी ज्यादा डिमांड है और लोग बहुत ही खूबसूरत तरीके से पूजा रूम बनवा रहे हैं, जहां का लाइट, फर्नीचर और कारपेट सब कुछ आपके द्वारा फाइनल किया जाएगा,
इसलिए आपके अकाउंट में कम से कम ₹100000 लिक्विडिटी फंड होना चाहिए, ताकि जब आप बाजार से सामान खरीदे तो दुकानदार पीडीसी दे देंगे और ग्राहक से पेमेंट लेकर अपने बैंक अकाउंट में उसे जमा करेंगे जिस कारण आपका 1 लाख (Business Idea) हमेशा बैंक अकाउंट में बना रहेगा और खर्च भी नहीं होगा.
इतनी होगी कमाई
आपको बता दे कि यहां पर प्रत्येक ग्राहक से मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन अलग-अलग हो सकता है. किसी से 50% प्रॉफिट बनेगा तो किसी से 150%. ये इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाले व्यक्ति की डिमांड क्या है. वैसे 50% तो मिनिमम स्टैंडर्ड है. इससे कम आपको कभी नहीं मिलेगा.
जैसे-जैसे आपको एक्सपीरियंस और नॉलेज होता जाएगा आप इस बिजनेस (Business Idea) में और भी आगे बढ़ेंगे और आपकी कमाई बढ़ती जाएगी.
Read Also: Gemini 2.O: गूगल ने लांच किया gemini का नया वर्जन, जाने पहले से कितना एडवांस है फीचर्स