Business Idea: अगर आप भी एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसकी शुरुआत कैसे करें तो आज का हमारा यह बिजनेस आइडिया (Business Idea) सिर्फ आपके लिए है, जहां आप घर बैठे बिना कोई काम किये आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

इस वक्त अगर हम अपने आसपास नजर घूमाए तो बड़ी ही तेजी से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, जहां अब लोग साधारण नहीं बल्कि डिजाइन किया हुआ बहुत ही खूबसूरत घर बना रहे हैं, जिसका इंटीरियर लोग खुद से डिजाइन करते हैं. किचन के लिए अलग स्पेशलिस्ट होता है, वही बाथरूम के लिए अलग होता है. अब पहले की तरह घर नहीं बनाए जा रहे है.

Business Idea: इस तरह करें शुरुआत

5 Interior Design Apps 1366x768

आपने देखा होगा कि पहले जो घर होते थे, उसमें छोटी सी पीतल के सिंहासन पर 5 से 10 भगवान की छोटी-छोटी मूर्तियां रखी रहती थी, लेकिन अब लोग एक अलग ही पूजा रूम बनवा रहे हैं, जिसमें लगने वाली लाइट के साथ-साथ इंटीरियर सब कुछ आपको फाइनल करना है और इसमें जो भी सामान लगेगा, उसका भी सप्लाई आपको खुद करना है,

इसलिए आपके बैंक अकाउंट में कम से कम एक लाख लिक्विडिटी फंड होना चाहिए, ताकि जब बाजार में आप सामान खरीदे तो दुकानदार पीडीसी दे देंगे. इसके बाद ग्राहक से पेमेंट लेकर अपने बैंक अकाउंट में जमा करेंगे. इस प्रकार आपका एक लाख (Business Idea) हमेशा बैंक अकाउंट में बना रहेगा और खर्च भी नहीं होगा. साथ ही साथ किसी भी इमरजेंसी स्थिति से बचने के लिए इतना फंड अकाउंट में होना काफी जरूरी है.

इतना होगा फायदा

Diwali Bonus

लोग जितना ज्यादा बेहतरीन इंटीरियर वाला पूजा रूम बनाएंगे, आपको इतना ही ज्यादा फायदा होगा. यहां पर प्रत्येक ग्राहक से मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन अलग-अलग भी हो सकता है.

हो सकता है कि किसी से आपको 50% का प्रॉफिट बने तो किसी से 150 परसेंट का भी बन सकता है, लेकिन यह ध्यान रखें की 50% तो मिनिमम स्टैंडर्ड है. इससे कम की गुंजाइश नहीं है और जैसे-जैसे आपके क्लाइंट डिमांड करेंगे, आप उतनी ज्यादा कीमत बढ़ा सकते हैं.

Read Also: Online Earning Apps: फ्री टाइम में इन 5 एप्स से पैसे कमाने का है शानदार मौका, 2-3 घंटे में हर रोज कमाए 800 से 1000