त्योहारी मौसम आते ही देश भर में यात्रा का सिलसिला बढ़ जाता है। गणेश चतुर्थी, शारदीय नवरात्र, दशहरा, दिवाली और अब छठ महापर्व के अवसर पर लोग अपने परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाने के लिए गांव और घर की ओर लौट रहे हैं। अमीर वर्ग हवाई जहाज से सफर तय कर लेता है, लेकिन अधिकांश लोग ट्रेन से ही जाना पसंद करते हैं। इस बार ट्रेनों में कंफर्म टिकट की कमी के कारण लोग BUS का सहारा ले रहे हैं।

इससे बस संचालक कंपनियों की चांदी हो गई है। खासकर उत्तर, दक्षिण और पश्चिम भारत में संगठित बस सेवाएं लोगों को सुविधाजनक यात्रा का विकल्प दे रही हैं।

BUS बुकिंग में बढ़ी 25% की मांग

त्योहारी सीजन के दौरान बसों में लंबी दूरी की यात्रा की मांग में जोरदार इजाफा हुआ है। एक प्रमुख ऑनलाइन ट्रेवल प्लेटफॉर्म के अनुसार, 2023 के मुकाबले 2024 में फ्लाइट टिकटों की बुकिंग में 15% की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि बस बुकिंग में यह वृद्धि लगभग 25% रही है।

इंटरसिटी स्मार्टबस के सह-संस्थापक और सीईओ मनीष राठी ने बताया, "पिछले साल की तुलना में इस बार त्योहारी सीजन में बस बुकिंग में लगातार वृद्धि हुई है। पिछले साल 'रिवेंज ट्रैवल' की लहर आई थी, लेकिन इस साल की मांग कहीं ज्यादा स्थिर और टिकाऊ नजर आ रही है।"

राठी ने बताया कि बसों की मांग के साथ-साथ उनकी उपलब्धता भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा, "त्योहारी सीजन में बसों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी है। इससे यात्री सुविधाओं में सुधार हुआ है और उन्हें यात्रा करने का बेहतर विकल्प मिल रहा है।"

दिवाली और दशहरा पर BUS बुकिंग में अभूतपूर्व उछाल

बस (BUS) बुकिंग प्लेटफॉर्म ‘अभीबस’, जिसे ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी इक्सिगो ने 2021 में अधिग्रहित किया था, ने दिवाली से पहले पांच-छह दिनों की अवधि में 66% की वृद्धि दर्ज की।

केवल दशहरे पर ही बस बुकिंग में 64% की सालाना वृद्धि हुई। यह बढ़ती बुकिंग दर दर्शाती है कि लोगों में अपने घर लौटने का उत्साह बना हुआ है और अब बस यात्रा एक संगठित विकल्प के रूप में सामने आ रही है।

त्योहारी सीजन में बस कंपनियों के इस उछाल से यह साफ है कि अब लोग सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प चुन रहे हैं।

ALSO READ: सर्दियों में घर बैठे शुरू करें ये 5 Business, हर रोज लगभग 15000 तक होगी कमाई