मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी MICROSOFT के सीईओ सत्या नडेला की सैलरी में एक बड़ी उछाल आई है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में कंपनी की उपलब्धियों के चलते 2024 के लिए नडेला का कुल पैकेज बढ़ाकर 79.1 मिलियन डॉलर कर दिया गया है, जो भारतीय रुपये में 6 अरब से अधिक है।
यह पिछले साल की तुलना में 63 प्रतिशत की वृद्धि है। यह पैकेज 2014 में सीईओ बनने के बाद से उनके करियर का सबसे बड़ा है।
Microsoft में AI की सफलता से मिला बड़ा पैकेज
सत्या नडेला की इस वृद्धि का बड़ा हिस्सा AI क्षेत्र में कंपनी की अभूतपूर्व प्रगति के कारण संभव हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर पहुँच गया है और 2024 के वित्तीय वर्ष के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में 31.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इस सालाना वृद्धि का मुख्य कारण माइक्रोसॉफ्ट की AI जेनरेटिव तकनीक मानी जा रही है, जिसने नडेला के नेतृत्व में कंपनी को AI के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, नडेला के वेतन का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा स्टॉक अवॉर्ड्स के रूप में है। पिछले वर्ष के 39 मिलियन डॉलर की तुलना में इस बार नडेला का स्टॉक अवॉर्ड बढ़कर 71 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। यह स्टॉक अवॉर्ड माइक्रोसॉफ्ट (MICROSOFT) के प्रति नडेला की प्रतिबद्धता और उनके नेतृत्व में कंपनी की सफलता को दर्शाता है।
MICROSOFT ने कैश इंसेंटिव में की कटौती
हालांकि, इतना बड़ा सैलरी पैकेज मिलने के बावजूद सत्या नडेला ने कैश इंसेंटिव में कटौती का अनुरोध किया है। पहले नडेला को कैश इंसेंटिव के रूप में 10.66 मिलियन डॉलर मिलना था, लेकिन साइबर सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इसे घटाकर 5.2 मिलियन डॉलर कर दिया गया है।
इस फैसले के पीछे चीनी और रूसी हैकर्स से जुड़े साइबर सुरक्षा के मुद्दे माने जा रहे हैं। नडेला का यह कदम साइबर सुरक्षा के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाता है।
Also Read : LIC Policy: महिलाओं को लखपति बना देगी LIC की ये पॉलिसी, मात्र 51 रुपए से करें निवेश