साल का आखिरी हफ्ता Share Market में शेयरधारकों के लिए बहुत अच्छा बीता। एनएसई और बीएसई दोनों में निफ्टी और सेंसेक्स अच्छे संकेतों के साथ बंद हुआ। जहां सेंसेक्स 657.48 अंक (0.84%) चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने 225.9 अंक (0.95%) की बढ़त दर्ज की। Share Market में टॉप-10 में से 6 कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में कुल 86,847.88 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC Bank ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की।
रिलायंस और HDFC Bank का जलवा
रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC Bank ने इस बढ़त में महत्वपूर्ण योगदान दिया। HDFC Bank का बाजार पूंजीकरण 20,235.95 करोड़ रुपये बढ़कर 13,74,945.30 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 20,230.9 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 16,52,235.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन दोनों कंपनियों ने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा।
Share Market में अन्य कंपनियों को भी मिली बढ़त
एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी ITC ने भी 17,933.49 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की, जिससे इसका मार्केट कैप 5,99,185.81 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, आईसीआईसीआई बैंक ने 15,254.01 करोड़ रुपये की बढ़त हासिल की और इसका बाजार मूल्य 9,22,703.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। भारती एयरटेल ने भी 11,948.24 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ अपना मार्केट कैप 9,10,735.22 करोड़ रुपये तक बढ़ा लिया। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 1,245.29 करोड़ रुपये का इजाफा किया, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण 5,49,863.10 करोड़ रुपये हो गया।
कुछ कंपनियों को हुआ नुकसान
जहां एक तरफ कई कंपनियों ने मजबूती दिखाई, वहीं दूसरी ओर TCS, इंफोसिस, SBI और LIC को नुकसान झेलना पड़ा। Share Market में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 11,557.39 करोड़ रुपये घटकर 7,13,567.99 करोड़ रुपये रह गया। LIC को 8,412.24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण 5,61,406.80 करोड़ रुपये पर आ गया।
TCS और इंफोसिस की मामूली गिरावट
TCS ने 36.18 करोड़ रुपये का हल्का नुकसान दर्ज किया और इसका मार्केट कैप 15,08,000.79 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,283.75 करोड़ रुपये घटकर 7,95,803.15 करोड़ रुपये हो गया।
Also Read : Business Idea: पढ़ाई में है कमजोर फिर भी खड़ा कर सकते हैं 350 करोड़ का कारोबार, बदल जाएगी किस्मत