बुलेट 350: रॉयल एनफील्ड की बाइक एक ऐसी बाइक है जिससे दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है. इस बाइक को खासकर भारतीय ज्यादा पसंद करते है. इसी के साथ ही इस बाइक की सवारी शान का दबदबे की सवारी समझते हैं.
अभी तक कंपनी ने इस बाइक के 4 मॉडल भारतीय बाजार में लांच किए हैं. जिसमें क्लासिक 350, बुलेट 350, हिमालयन 350 के साथ हंटर 350 जैसे मॉडल शामिल है.
बता दें कि कंपनी ने युवाओं की पसंदीदा बुलेट बाइक में मिलने वाली मिलिट्री सिल्वर शेड वेरिएंट को ऑफिशियल वेबसाइड से बाहर कर दिया हैं.
बुलेट 350 ने क्यों बंद किया मिलिट्री सिल्वर शेड वेरिएंट
सूत्रों के मुताबिक इस बाइक की डिमांड काफी कम हो रही थी. इसी कारण कंपनी ने इस वेरिएंट को डिस्कंटीन्यूड करने का फैसला लिया था. बता दें कि यह वेरिएंट कंपनी ने बीते साल ही लांच किया था. इस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की एक्शोरुम कीमत 1 लाख 79 हजार रुपये तय की थी.
इसी के साथ ही कंपनी ने इस कलर के साथ मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड कलर को भी लांच किया था. बता दें कि यह बाइक बुलेट 350 से महंगी थी. जिसके बाद युवा इस बाइक को कम पसंद कर है थे और इस बाइक की डिमांड काफी कम हो गई इसी कारण कंपनी ने इस बाइक के वेरिएंट को बंद करने का फैसला लिया.
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का पावरट्रेन
कंपनी ने इस रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में एयर-कूल्ड, 349 CC का सिंगल सिलेंडर J- सीरीज का इंजन दिया था. इस इंजन के पावर की बात करें को यह 6,100 RPM पर 20.2hp की पावर के साथ 4,000 RPM पर 27 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है.
इसी के साथ ही कंपनी ने रेगुलर बुलेट की तरह ही इस बाइक की चेसिस और सभी पार्ट्स को बिना किसी बदलाव के इस बाइक में दिए थे. क्योंकि यह वेरिएंट मिलिट्री वेरिएंट पर बेस्ड है. इसी के साथ ही इस बाइक के मिलिट्री सिल्वर वेरिएंट में पीछे की तरफ भी ड्रम ब्रेक मिलता हैं.
बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के प्यूल टैंक पर सिल्वर कलर के पिनस्ट्रिप्स और मैटल से बने हुए बलेट के बैच का प्रयोग किया गया था. इस बाइक की सबसे खास बात यह थी कि इस बाइक को पूरी तरह से हाथों से पेंट किया गया था.
इसके अलावा इस बाइक में टेल लैंप के साथ-साथ ब्लैक बॉडीवर्क भी किया गया था. बता दें कि कंपनी ने इस कलर वेरिएंट को हटा कर एक नए ब्लैक बटालियन कलर का लिस्ट में जोड़ दिया हैं.
ALSO READ: 2025 में सड़क पर नजर नही आएगी ये बाइक, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह