Budget Planning: अगर हर व्यक्ति अपने जीवन में बजट बनाकर चले तो उसे यह पता रहता है कि उसे कितना और कब खर्च करना है. यह इसलिए भी जरूरी होती है ताकि आपको आगे आर्थिक रूप से मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े. यही वजह है कि आज के समय में फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए कई लोग बजट (Budget Planning) बनाकर चलते हैं.
आज हम आपको बजट बनाने के कुछ खास नियम बताने जा रहे हैं जो बहुत ही आसान है और इस तरीके से आपकी जरूरत भी पूरी हो जाएगी और आपकी शौख भी अधूरी नहीं रहेगी.
Budget Planning: अपनाए ये तरीका
हम यहां पर आपको 50:30:20 का नियम बताने जा रहे हैं जिसमें आप अपनी इनकम को तीन कैटेगरी में बांट दिजिए. सबसे पहले अगर हम इस 50 फीसदी की बात करें तो इसमें आप जरूरी चीज जैसे किराया, होम लोन, कार लोन, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम, ग्रोसरी आइटम की खरीदारी शामिल कर सकते हैं.
अगर आपकी जरूरत की चीज आपकी आय से 25 फीसदी अधिक है तो आप कॉस्ट ऑफ लिविंग में कटौती करके पैसे बचा सकते हैं जैसे कि आप रेस्टोरेंट कम जाए और घर पर खाना खाएं या फिर महंगी चीजों की खरीदारी कम करें. अब 30 फीसदी (Budget Planning) की बात करें तो यहां पर आप आउटिंग, बाहर डिनर, थिएटर में जाकर मूवी देख कर या ब्रांडेड समान या गैजेट्स खरीद कर अपने शौक पूरे कर सकते हैं, लेकिन यहां आपको खर्च संभल कर करना है क्योंकि खर्च 30 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
अब हम अंतिम 20 फीसदी की बात करते हैं जो आपको अपने पास आपातकालीन स्थिति के लिए रखना है ताकि जरूरत पड़ने पर आपको किसी और से मांगना ना पड़े. इसमें 20 फीसदी तक की राशि एसआईपी में आप जमा कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो कोई पॉलिसी खरीद सकते हैं जो आपके पास इमरजेंसी फंड के रूप में हमेशा मौजूद रहेगी.
बहुत प्रभावी है तरीका
आपको बता दे कि जो भी व्यक्ति इस तरह से बजट (Budget Planning) बनाकर अपना जिंदगी जीते हैं उन्हें कभी भी अपने शौक को मारने की जरूरत नहीं पड़ती है और ना ही इमरजेंसी की स्थिति में किसी और से पैसे लेने पड़ते हैं.
इसका उद्देश्य व्यक्ति को यह प्लान बनाने में मदद करना है कि वह अपनी आय को अधिक गंभीरता से कैसे मैनेज कर सकते हैं. यह बजट बनाना बडा़ ही आसान है जिसे किसी भी व्यक्ति द्वारा तैयार किया जा सकता है.
Read Also: Gold-Silver Price: 2 जनवरी को महंगा हुआ सोना, जाने आज कितना बढा़ 10 ग्राम गोल्ड का रेट