Budget Friendly Smartphone: आज के समय में देखा जाए तो स्मार्टफोन लोगों के लिए काफी ज्यादा आवश्यक हो गया है, जिनके बिना लोगों का कोई काम संभव नहीं है. यही वजह है कि हर व्यक्ति के पास आज तरह-तरह का स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है और कंपनियां भी समय-समय पर अपग्रेड और नए प्रीमियम फीचर के साथ स्मार्टफोन लाती है.

साल 2024 खत्म होने से पहले अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget Friendly Smartphone) लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए चार उन स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है और आप इसे ले सकते हैं.

Budget Friendly Smartphone: Poco c75 5G

चाइनीस टेक मल्टी शाओमी की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी पोको ने हाल ही में लो बजट सेगमेंट में c75 बाजार में लॉन्च किया है, जिसका आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज देखने को मिल जाएगी, जिसकी कीमत मात्र 7999 है. कंपनी इतने कम कीमत में आपको काफी प्रीमियम फीचर उपलब्ध करा रही है.

POCO M7 Pro

इसी लिस्ट में पोको सेगमेंट का एक और स्मार्टफोन है जो मिड बजट में आता है और यह आपके लिए पूरी तरह से किफायती (Budget Friendly Smartphone) है. आपको फुल एचडी डिस्प्ले के साथ यह 6.6 इंच की स्क्रीन में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 13999 है. इसके मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा सोक प्रोसेसर और 50 एमपी 100 सोमी प्राइमरी कैमरा मिलेगा.

Realme 14x

इस लिस्ट में रियलमी का एक फोन भी शामिल है. वैसे भी यह फोन अपने किफायती दामों (Budget Friendly Smartphone) के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14999 है जिसमें आपको 50MP का कैमरा 6.67 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और 6000 mah की बैटरी देखने को मिल जाएगी.

अच्छी बात यह है स्मार्ट टच और सोनिक वेव वॉटर इंजेक्ट जैसे इन्नोवेटिव फीचर इसमें दिए गए हैं, जो एंड्रॉयड 15 बेस्ट रियल में यूआई 5.0 पर काम करता है.

Moto G35

मोटरोला भी इस सेगमेंट में शामिल है जिसके जी 35 की कीमत 9999 रुपए है. इसमें आपको फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 50 एमपी का कैमरा और 5000 mah की बैटरी मिलती है जो और भी ज्यादा दमदार है.

Read Also: Business Idea: ब्लिकिंट से हर रोज कमाए ₹2000, सिर्फ कुछ घंटे करना होगा पैकिंग का काम