अगर आप भी 7 लाख रुपये में एक लग्जरी और अच्छे माइलेज वाली कार लेने की सोच रहे है. तो आपके के लिए Tata Altroz से बेहतरीन और कोई कार हो ही नहीं सकती है. यह कार न सिर्फ बजट में आने वाली कारों से अलग है बल्कि इसमें आपको वह सब कुछ देने को मिल जाएगा जो एक मध्यम वर्गीय परिवार को चाहिए होता हैं. तो लिए हम आपको इस कार के बारे में पूरी जान कारी दे देते हैं.
Tata Altroz के फीचर्स और फायदे
बता दे कि Tata Altroz भारत की पहली हैचबैक कार है जो 5 स्टार रिटिंग के साथ आती है. इसमें कंपनी ने काफी ज्यादा मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर के साथ ही एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए है. यह कार सेफ्टी के मामले में Baleno को भी पीछे छोड़ देती है.
इंजन और परफॉर्मेंस :
यह कार आपको तीन इंजन में देखने को मिल जाएगी. जिसमें यह 1.2 लीटर के पेट्रोल इंज , 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.5 लीटर के डीजल इंजन में आती हैं. यह तीनों इंजन काफी ज्यादा पावरफुल है इसी के साथ बेहतरीन माइलेज देने की क्षमता रखते है.
इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको लगभग 18 से 20 का माइलेज मिल जाएगा. इसी के साथ ही डीजल वैरिएंट में आपको 26 किलोमिटर का माइलेज मिल जाएगा.
डिजाइन और लुक्स :
Tata Altroz को कंपनी ने काफी स्टाइलिस लुक दिया है. इस कार की प्रीमियम लुक और शार्प बॉडी लाइन्स इसे एक अलग पहचान देती है. यह कार ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं.
इंटीकियर्स और कंफर्ट :
इस कार में इंटीरियर और कंफर्ट का काफी ध्यान दिया गया है. इसके इंटीरियर में आपको 7- इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, हरमन का प्रीमियम साउंड सिस्टम, एयक क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम के साथ-साथ क्लाइमेंट कंट्रोल एसी देने को मिल जाएगा.
स्पेस और प्रैक्टिकलिटी :
इस कार में कंपनी ने समान रखने के लिए लगभग 345 लीटर का बूट स्पेस दिया है. जो आपको लंबे सफर में काफी आराम देने वाला है. बता दें कि इस कार को कंपनी ने एक फैमली कार के रुप में लांच किया था.
वेरिएंट और कीमत :
इस कार को कंपनी ने 5 वेरिएंट में लांच किया था. जिसमें आपको XE, XM, XT, XZ, XZ+ जैसे वैरिएंट मिल जाएंगें इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत लगभग 6.60 लाख रुपये है जो एक बजट कार में आ जाता हैं.