देश की Telecom Companies ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए नई-नई स्कीम लॉन्च करती रहती हैं और प्राइवेट से लेकर सरकारी कंपनियों में इसको लेकर जबरदस्त फाइट रहती है। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर बताए हैं कि जनवरी 2025 में कौन सी कंपनी कितने ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने में सफल रही है और किसे ग्राहकों के मामले में नुकसान झेलना पड़ा है। आइए डालते हैं इस रिपोर्ट पर एक नजर।
BSNL और Vi का रहा बुरा हाल
टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो नए ग्राहकों को जोड़ने में BSNL और Vi दोनों का बुरा हाल रहा है। नए ग्राहकों को जोड़ने की छोड़िए, बल्कि इन्हें मौजूदा ग्राहकों से भी हाथ धोना पड़ा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के करीब डेढ़ लाख ग्राहक कम हो गए हैं।
जनवरी महीने में बीएसएनएल को 1,52,181 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है। इस नुकसान के बाद बीएसएनएल के कुल ग्राहकों की संख्या 9,15,77,556 रह गई है। इसके अलावा जनवरी महीने में करीब 13,38,301 ग्राहकों ने वीआई की सर्विस से तौबा कर ली। अब कंपनी के पास कुल ग्राहकों की संख्या 20,59,20,830 बची हुई है।
Airtel ने अपने साथ जोड़े इतने ग्राहक
टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो Airtel कंपनी की बल्ले-बल्ले हो गई है। जनवरी महीने में कंपनी अपने साथ 16,53,303 ग्राहकों को जोड़ने में सफल रही है। इस बढ़ोत्तरी के बाद कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 38,69,60,273 हो गई है।
Reliance Jio को भी हुआ बंपर फायदा
TRAI द्वारा जारी किए गए आंकड़ां में Reliance Jio ने बंपर उछाल दर्ज की है। जनवरी महीने में रिलायंस जियो अपने साथ 6,86,143 नए कस्टमर्स को जोड़ने में सफल रही है। इस तरह उसके कुल ग्राहकों की संख्या 46,58,24,032 हो गई।
BSNL को सुधारनी होगी नेटवर्क क्वॉलिटी
पिछले दिनों TRAI ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि नेटवर्क क्वॉलिटी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को अपेक्षित सुधार की जरूरत है। बीएसएनएल के कॉल सक्सेस रेट की बात करें तो यह केरल में 96.46 फीसदी, देहरादूर में 87.92 और शिमला में 93.79 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है। अगर लगातार कंपनी को ग्राहकों की संख्या बढ़ानी है तो उसे अपने नेटवर्क क्वॉलिटी भी और ज्यादा सुधार लाना होगा, तभी ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित होंगे।
यह भी पढ़ेंः-Airtel New Feature : स्पैम कॉल्स अब यूजर्स को नहीं कर पाएंगे परेशान