BSNL यानी भारतीय दूरसंचार निगम लिटिडेट ने इतिहास रच दिया है। पिछले 17 सालों में जो नहीं हुआ था, BSNL ने अब वह काम कर दिखाया है। लगातार उठाए जा रहे सुधारवादी कदमों की वजह से 17 सालों के बाद कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है और यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है।
BSNL यूजर्स में लगातार बढ़ोत्तरी
BSNL ने दिसंबर के तिमाही में 262 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। यह मुनाफा कंपनी के विस्तार, लागत में कटौती और तेजी से बढ़ रहे यूजर्स की वजह से हुआ है। 17 सालों के बाद हुए इस मुनाफे पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी खुशी जाहिर करते हुए इसे कंपनी के लिए एक नया मोड़ बताया है।
सोशल मीडिया एक्स (X) पर उन्होंने लिखा कि BSNL को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में पहली बार रिकॉर्ड 262 करोड़ का मुनाफा मिला है। दूरसंचार मंत्री का कहना है कि अब कंपनी देश भर में 4जी सेवा शुरू करने पर तेजी से काम करेगी। 1 लाख टावरों के लक्ष्य के सापेक्ष 75 हजार टावर लगाए जा चुके हैं और उसमें से करीब 60 हजार चालू भी हो गए हैं। जून 2025 तक सभी 1 लाख टावर चालू हो जाएंगे।
BSNL के मोबाइल, एफटीटीएच और लीज्ड लाइन सेवाओं में हुई बढ़ोत्तरी
BSNL के मोबाइल, एफटीटीएच के साथ ही लीज्ड लाइन सेवाओं पर नजर डालें तो इसमें पिछले साल की अपेक्षा 14-18% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बता दें कि जून में इसके 8.4 करोड़ ग्राहक (User) ही थे, लेकिन दिसंबर महीने तक इसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 8.4 करोड़ हो गई। इसी बढ़ोत्तरी का कंपनी को बंपर लाभ हुआ है।
BSNL ने उठाए ये सुधारवादी कदम
BSNL को लेकर लोगों में एक अलग ही तरह की मानसिकता बन गई थी और लगातार लोग इससे छिटक कर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को प्राथमिकता दे रहे थे लेकिन BSNL द्वारा लगातार उठाए गए सुधारवादी कदमों से कंपनी मुनाफे की ओर है और ग्राहक (User) भी बढ़ रहे हैं। BSNL ने अपने खर्चों में भी भारी कमी है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल BSNL का घाटा 1,800 करोड़ रूपए से ज्यादा कम हुआ। EBITDA (ईबीआईटीडीए) यानी ब्याज, टैक्स, मूल्य हृस व परिशोधान के पहले की कमाई की बात करें तो यह पिछले चार सालों में दोगुना होकर 2,100 करोड़ रूपए पहुंच गया है।
यह भी पढ़ेंः-Bloomberg Report : एशिया में सबसे अमीर है Ambani Family, मिस्त्री, बजाज, हिंदुजा, बिरला रह गए इतने पीछे