अगर आप भी BSNL यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द ही 5G को रोलआउट करने जा रही है। इससे यूजर्स को High Speed Internet Connectivity का मजा मिल सकेगा। इसको लेकर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा Update दिया है। आइए जानते हैं BSNL का 5G को लेकर क्या प्लान है और यूजर्स कब तक इसकी सर्विस यूज कर पाएंगे।

जून महीने से BSNL शुरू करेगा काम

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के 5G Network को लेकर कहा है कि कंपनी इस साल जून महीने से 4G से 5G में ट्रांजिशन का काम शुरू कर देगी। मई-जून महीने तक कंपनी 4G डिप्लॉयमेंट को पूरा कर लेगी और इसके बाद 5G नेटवर्क में इसे रोलआउट करने का काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा।

ये कंपनियां प्रोवाइड करती हैं 5G सर्विस

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के अलावा देश में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां वोडाफोन आइडिया, जियो और एयरटेल अपने यूजर्स को 5G नेटवर्क उपलब्ध करा रही है। इसके जरिए इन सिम को यूज करने वाले ग्राहक 5G के जरिए हाईस्पीड इंटरनेट का मजा उठा रहे हैं लेकिन अब BSNL के यूजर्स भी जल्द ही इसका लाभ उठा पाएंगे।

89 हजार 4G साइट को किया गया इंस्टॉल

भारत संचार निगम के प्लान को लेकर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि कंपनी की 4G कनेक्टिविटी के लिए 1 लाख साइट की योजना बनाई गई थी, जिसमें से 89 हजार से अधिक साइट को Install कर दिया गया है। कंपनी सिंगल सेल फंक्शन की टेस्ट प्रक्रिया को पूरा कर रही है।

मई-जून तक सभी 1 Lakh साइट्स को Operational बनाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसके बाद 5G पर तेजी से काम शुरू कर देगा। इसके लिए कुछ एडिशनल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी, जिसको लेकर प्रबंध किया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि भारत ने खुद 4G Technology को विकसित किया है।

1.75 करोड़ नंबर को किया गया बंद

तेजी से बढ़ रहे telecom fraud और Spam Call पर रोक लगाने के लिए सरकार ने करीब 1.75 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन को बंद कर दिया है। इसके अलावा फ्रॉड में शामिल 1.5 लाख WhatsApp Groups को भी बंद कर दिया गया है। यही नहीं डिजिटल फ्रॉड पर नजर रखने के लिए एक Digital Intelligence Unit बनाई गई है।

यह भी पढ़ेंः-लॉन्च हुआ Oppo A5 Pro 4G स्मार्टफोन, Features और Price के साथ जानिए हर एक डिटेल