BSNL Users के लिए खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही 5G Network का ट्रायल शुरू करने जा रही है। इसके लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने 61,000 करोड़ का भारी-भरकम स्पेक्ट्रम एलोकेट किया है।
इस शहर से शुरू हो सकती है BSNL Service
BSNLकी 5G सर्विस को खबर आई है कि इसे देश की राजधानी दिल्ली से शुरू किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीकॉम डिपार्टमेंट से सरकारी टेलीकॉम कंपनी को 700 MHz और 3,300 MHz जैसे प्रीमियम बैंड्स मिले हैं, जो कि 5G Service के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
बता दें कि अभी रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल कंपनियां की 5जी सर्विस देश के बड़े हिस्से में मौजूद है और यूजर्स हाईस्पीड इंटरनेट का मजा उठा रहे हैं। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां को टक्कर देने के लिए ही बीएसएनएल जल्द से जल्द 5G सर्विस को शुरू करने के प्लान पर काम कर रहा है।
6-7 महीनों में जोड़े थे 55 लाख नए Subscribers
पिछले दिनों सेंट्रल टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी साझा की थी कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने पिछले 6-7 महीनों के भीतर ही 55 लाख नए Subscribers को जोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। मंत्री ने कहा कि लगातार सरकार यह प्रयास कर रही है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी प्रॉफिट में आए और इससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ा जा सके।
कस्टमर्स की सुविधा पर ज्यादा ध्यान दे रही BSNL
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अब यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए उनकी सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दे रही है। पिछले साल जून 2024 में कंपनी के कुल 8.55 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे, लेकिन फरवरी 2025 तक आते-आते यह कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 9.1 करोड़ पहुंच गई। इसी तरह कंपनी ने अपने रेवेन्यू को भी बढ़ाया है और अपनी कास्ट को कम करने पर युद्ध स्तर पर काम किया है।
बीएएनएल ने सर्विस को टेलीकॉम कंपनियां की तरह प्रभावी बनाने के लिए अप्रैल माह को Customer Service Month घोषित किया है। इस महीने कंपनी पूरे देश में अपने यूजर्स से फीडबैक लेकर अपनी Services को बढ़ाने पर काम करेगी। कंपनी का प्लान जून 2025 तक एक लाख 4G साइट्स को लॉन्च करने का है और इसमें से करीब 89,000 4G साइट्स इंस्टॉल की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः-Amazon Prime का लेना है फ्री में मजा, तो रिचार्ज कर लें VI का ये प्लान