अगर आप भी BSNL Company के यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने भारत के कई शहरों में 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू कर दिया है और कहा जा रहा है कि जल्द ही कंपनी पूरे भारत में 5G नेटवर्क को रोलआउट करने वाली है। आइए जानते हैं कि किन शहरों में BSNL Company ने 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू किया है और कंपनी का इसको लेकर क्या प्लान है।

इन शहरों में BSNL ने शुरू किया Trial

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भारत के जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, पटना, हैदराबाद, चेन्नई जैसे कई शहरों में 5G Network की टेस्टिंग शुरू कर दी है। BSNL Company का लक्ष्य जून 2025 तक 1 लाख 4G टावर इंस्टॉल करने का है। बताया जा रहा है कि कंपनी की तरफ से जो टावर लगाए जा रहे हैं, उन्हें आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में BSNL Company 5G सेवाओं को रोलआउट कर सकती है।

5G Network देने वाली बन सकती है चौथी कंपनी

अभी तक देश में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां ही अपने यूजर्स को 5G Network की सुविधा प्रदान कर रही हैं लेकिन अब इस पर BSNL Company भी तेजी से काम कर रही है। अगर ऐसा होता है तो बीएसएनएल चौथी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी, जो कि 5G Netwrok को रोलआउट करेगी। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी का प्लान अगले तीन महीनों में 5G Network को रोलआउट करने पर है। अभी वह उन सर्किल्स में ट्रायल कर रही है, जहां पर उसकी पकड़ काफी अच्छी है।

अप्रैल को कंपनी ने घोषित किया कस्टमर सर्विस मंथ

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL तेजी से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने में लगी हुई है। अपडेटेड नेटवर्क के साथ ही सस्ते रिचार्ज प्लान्स से ग्राहकों को लुभाने में तेजी से लगी हुई है। इस बार अप्रैल महीने को कंपनी ने कस्टर सर्विस मंथ घोषित किया है, इसके जरिए वह ग्राहकों के अनुभव को और भी बेहतर बनाना चाहती है। BSNL Company ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है।

इसमें कहा गया है कि आने वाले कई बड़े सरप्राइज आने वाले हैं, जिससे ग्राहकों के बीच इसको लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत ही देश में तेजी से कंपनी टावरों को लगाने में लगी हुई है और इसमें केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-Thomson ने टीवी और कूलर के जरिए किया धमाका, मात्र 6,799 रूपए में घर ले आएं Smart TV