BSNL Satellite Network: देखा जाए तो इस वक्त बीएसएनल अपने ग्राहकों को कई नई- नई सेवाओं को देने की कोशिश कर रहा है और यही वजह है कि कंपनी ने कई जगह पर अब 4G नेटवर्क स्थापित करना शुरू कर दिया है और 5G टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. हाल ही में देखा गया था कि कंपनी ने अपने लोगों में बदलाव किया है और कंपनी ने सात नई सुविधाओ की शुरुआत भी की है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे में बताया है कि बहुत जल्द ही बीएसएनएल के 4G नेटवर्क में सुधार किया जा सकता है और अगले साल 5G नेटवर्क की शुरुआत भी हो सकती है. आने वाले समय में बीएसएनल (BSNL Satellite Network) से जिओ, एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया को कडी़ टक्कर मिलने वाली है
BSNL Satellite Network: मिलेगी ये सुविधा
आपको बता दे की स्पैम काँल को रोकने के लिए बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तरह अब बीएसएनल (BSNL Satellite Network) भी तेजी से काम कर रहा है. यही वजह है कि अब बीएसएनएल ने स्पैम फ्री नेटवर्क की शुरुआत कर दी है. यानी कि अब आपको फ्रॉड एसएमएस और स्पैम कॉल से परेशानी नहीं होगी.
इतना ही नहीं बीएसएनएल की तरफ से वाई-फाई रोमिंग सर्विस की शुरुआत भी की गई है, जो खास तौर पर FTTH कस्टमर के लिए है. कंपनी के हॉटस्पॉट पर अब ग्राहकों को बिना एक्स्ट्रा भुगतान किए यह सुविधा दी जाएगी और कंपनी यही कोशिश करेगी कि यूजर्स को डाटा खर्च बचाने में उनकी मदद की जाए.
सबसे अच्छी बात तो यह है कि कंपनी अब फाइबर बेस्ड इंट्रानेट टीवी सर्विस भी प्रदान कर रही है जिसमें 500 से ज्यादा लाइव चैनल और पे टीवी ऑप्शन मिलेंगे.
सैटेलाइट नेटवर्क का मिलेगा फायदा
बीएसएनएल ने हाल में जो d2d कनेक्टिविटी सॉल्यूशन लॉन्च किया है, उसकी मदद से आप लोगों को सैटेलाइट नेटवर्क (BSNL Satellite Network) का फायदा मिलेगा. यह सैटेलाइट और टेरेस्टेरियल नेटवर्क में सुधार करने की कोशिश करेगा, जो लोगों के लिए खास तौर पर इमरजेंसी की स्थिति में अच्छा साबित होगा. इतना ही नहीं यूपीआई पेमेंट का भी आसानी से अब इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस वक्त बीएसएनल हर रूप से अपने आप को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है और लोगों की तरफ से भी पॉजिटिव रिव्यू सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि आने वाले दिनों में कंपनी के कई ऐसे प्लान है जो लोगों को बहुत पसंद आने वाले हैं.
Read Also: Whatsapp New Feature: आ चुका है व्हाट्सएप का ये धांसू फीचर, जिससे भी चाहे छुपा सकते हैं DP