प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लगातार महंगे किए जा रहे रिचार्ज प्लान्स के चलते लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की तरफ तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं लेकिन अब BSNL ने भी अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को 30 दिन तक घटा दिया है।

BSNL प्लान्स की घट गई Validity

BSNL ने अपने दो पॉपुलर प्लान्स की वैलिडिटी घटाकर ग्राहकों की परेशानी बढ़ा दी है। कंपनी ने अपने 1,499 और 2,399 रूपए वाले लॉन्ग टाइम वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया है। इनकी Validity अब 30 दिन तक कम हो गई है। अब अगर यूजर्स इन प्लान्स को रिचार्ज करते हैं तो उन्हें पहले की अपेक्षा 30 दिन कम ही इसका लाभ मिलेगा।

1,499 वाले प्लान की खासियत

कंपनी के 1,499 रूपए वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। अब इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन घट गई है और अब यह 336 दिन ही चलेगा। इस प्लान में 24GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। इसके अलावा ग्राहकों को 100 SMS भी फ्री मिलते थे। हालांकि, ध्यान रखिए कि अगर आपने यह प्लान पहले रिचार्ज कर लिया था तो आपको पुराने वाले प्लान का ही लाभ मिलेगा।

2,399 रूपए वाले प्लान में मिलते थे ये बेनिफिट्स

BSNL के 2,399 वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 425 Days की वैलिडिटी ऑफर की जाती थी। हालांकि, अब 30 दिन वैलिडिटी घटने के बाद यह 395 दिन ही चलेगा। इस प्लान में हर रोज 2GB इंटरनेट, 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती थी। इसके अलावा यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते थे। हालांकि, अभी भी बीएसएनएल का ये प्लान सबसे बेहतर है क्यांकि इस प्राइस में कोई भी कंपनी इतने दिन की वैलिडिटी ऑफर नहीं कर रही है।

प्राइवेट कंपनियों की पकड़ी राह

कंपनी के अपने पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स के वैलिडिटी घटाने के बाद लोग कह रहे हैं कि सरकारी कंपनी अब Jio और Airtel की राहत पर चल पड़ी है। बता दें कि पिछले दिनों ही Jio और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है।

यह भी पढ़ेंः-iQOO Z10 Series Launch : मिड रेंज बजट वाले फोन में मिलेगी 7,300mAH की जंबो बैटरी