सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL तेजी से निजी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने में लगी हुई है। लगातार डेवलप हो रहे इंन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ ही सस्ते रिचार्ज प्लान्स भी BSNL यूजर्स के लिए ला रही है। इस वजह से लोग तेजी से दूसरी कंपनियों के सिम Port कराकर BSNL की तरफ बढ़ रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में BSNL के 425 दिनों वाले किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्लान में आपको काफी कम पैसे में 14 महीनों तक रिचार्ज कराने के लिए माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी।

14 महीने रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा BSNL सिम

365 दिन यानी साल भर वाले प्लान तो मार्केट में काफी मौजूद हैं और सभी टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) इस पर ऑफर भी देती हैं लेकिन BSNL का 425 दिन यानी 14 महीने वाला रिजार्ज प्लान काफी दमदार है। एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको एक साल नहीं बल्कि 14 महीने तक रिचार्ज कराने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। दरअसल, BSNLने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए 395 दिन वैलिडिटी (Validity) वाले प्लान में 30 दिन और बढ़ा दिया है।

BSNL के इस प्लान के लिए खर्च होंगे इतने रूपए

अगर आप BSNLके इस दमदार प्लान का फायदा उठाना चाह रहे हैं तो आपको 2,399 रूपए खर्च करने होंगे। ध्यान रखें कि पहले इतने ही पैसे में 395 दिन की Validity मिलती थी लेकिन अब आपको 425 दिन तक इसका फायदा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा मिलती है। इसमें यूजर्स के लिए फ्री नेशनल रोमिंग (Free National Roaming) के साथ-साथ दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल (MTNL) टेलीकॉम नेटवर्क में भी फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है।

रोज मिलेगा 2GB का हाईस्पीड डेटा

BSNLके इस प्लान में आपको हर दिन 2GB का हाईस्पीड डेटा भी यूज करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप हर दिन 100 SMS भी भेज पाएंगे। BSNL के इस प्लान में आपको कुल 850GB डेटा मिलता है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी इसी रिचार्ज प्लान में आपको BiTV का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर कर रही है। इस तरह अगर आप भी महंगे प्लान्स से तंग आ चुके हैं तो आपके लिए BSNL का यह प्लान सबसे बेस्ट साबित होने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-10,000 रूपए सस्ता मिलेगा Apple iPhone 16e, सेल शुरू होने से पहले सामने आई Offer की डिटेल