BSNL Recharge Plan : सरकारी टेलिकॉम कंपनियों की बात होती है तो अब उसमें केवल एक नाम सामने आता है जो कि BSNL का है. यह सरकारी टेलिकॉम कंपनी यूजर्स के बीच इस लिए लोकप्रिय है क्योंकि यह अपने यूजर्स को काफी सस्ती कीमत में Recharge Plan ऑफर करती हैं.
इसी कारण बीते सालों में कंपनी ने अपने यूजर्स की संख्या में काफी बढ़त देखी हैं. इस के साथ ही कंपनी अपने सभी यूजर्स के लिए 4G और 5G के लिए काफी तेजी के साथ काम कर रही है जिससे सभी BSNL यूजर्स भी 5G का लाभ ले सकें.
BSNL का 60 दिनों वाला Recharge Plan :
BSNL पास अपने सभी यूजर्स के लिए कई सारे Recharge Plan है जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं. लेकिन आपको आज हम एक ऐसे प्लान के बारें में बताने वाले है जो काफी सस्ते तो हैं ही इस के साथ ही इनमें कंपनी आपको 60 दिनों की वैलिडिटी देती हैं. तो आइए हम आपको इन प्लान के बारें पूरी जानकारी देते हैं.
BSNL का 345 रुपये वाला Recharge Plan :
BSNL के इस Recharge Plan के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को केवल 345 रुपये में 1 GB डाटा हर रोज और साथ में ही 100SMS पूरे 60 दिनों के लिए दिए जाते हैं. इसके अलावा 60 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी मिल जाती हैं.
BSNL का 347 रुपये वाला Recharge Plan :
BSNL के इस Recharge Plan में कंपनी आपको 56 दिनों के लिए हर रोज 2GB डाटा और हर रोज 100 SMS दिए जाते हैं. और साथ में ही पूरे 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग कि सुविधा भी मिल जाती हैं.
ये भी पढ़े :- 10 लाख से कम बजट में आने वाली ये SUV Car है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, खरीदने से पहले जान ले फीचर्स और माइलेज