BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार किफायती Recharge Plan के जरिए निजी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रही है। BSNLकी सक्रियता का ही परिणाम है कि अब तेजी से यूजर कंपनी की तरफ बढ़ रहे हैं और निजी कंपनियों से मुंह मोड़ रहे हैं।

हम आज आपको BSNL का एक ऐसा Recharge Plan बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको साल भर के लिए 600GB के जबरदस्त डेटा के साथ Unlimited Calling समेत तमाम सारे बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। इस रिचार्ज को करने के बाद साल भर के लिए आपकी टेंशन दूर हो जाएगी।

BSNL Recharge Plan: एक बार के रिचार्ज में साल भर की फुर्सत

BSNL कंपनी के पोर्टफोलियो में तमाम सारे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं लेकिन हम आपको जिस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी कीमत 1,999 रूपए है। यह कंपनी का Long Time Validity Plan है, जो कि 365 Days की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान को एक बार रिचार्ज करने पर आपको साल भर के लिए रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।

जानिए इस प्लान में मिलेंगे क्या-क्या फायदे

BSNL Recharge Plan में आपको Unlimited Calling मिल रही है, जिससे आप देश भर में किसी भी नंबर पर जितना मर्जी उतनी कॉलिंग कर पाएंगे। कॉलिंग के साथ ही यूजर्स को 365 दिनों तक रोजाना किसी भी नंबर पर 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है। इंटरनेट का भी इसमें भरपूर मजा आप उठा पाएंगे।

इस BSNL Recharge Plan में कंपनी आपको 600 GB का डेटा भी दे रही है। हर दिन डेटा लिमिट खत्म होने पर आपके इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 kbps हो जाएगी। अगर आपको और भी इंटरनेट की जरूरत है तो कंपनी कुछ घंटों व दिनों वाला Offer भी पेश करती है, जिसका फायदा भी आप उठा सकते हैं।

कहां से कर सकते हैं रिचार्ज

BSNL के इस प्लान को आप BSNL की वेबसाइट, बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप या ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स जैसे- फोनपे, गूगलपे, पेटीएम आदि के जरिए भी इस Recharge कर सकते हैं। अगर आप एक साल के लिए रिचार्ज की झंझट से मुक्ति चाहते हैं और भारी डेटा प्लान के साथ Unlimited Calling की सुविधा भी चाहते हैं तो उनके लिए यह बेस्ट प्लान है।

यह भी पढ़ेंः-अब UPI के जरिए भी निकाल सकेंगे PF, जानिए कब से उठा सकेंगे इस सुविधा का लाभ