BSNL Recharge: मोबाइल के रिचार्ज प्लान्स दिन प्रतिदिन महंगे होते चले जा रहें है। सभी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान में काफी बढ़ोतरी कर दी है। बढे हुए दामों की वजह से २ सिम को मैनेज करना कई लोगो के लिए एक बड़ी मुसीबत बनता चला जा रहा है। लेकिन इन्ही सब कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूज़र्स को एक बहुत बड़ी राहत देते हुए कई सस्ते रिचार्ज प्लान को बाजार में उतारा है। आइये जानते है, BSNL के इन बेहतरीन ऑफर्स को:-

अब हम आपको बताने जा रहें है, BSNL के एक ऐसे जबरदस्त प्लान के बारे में, जिससे आपका सिम 10 महीनो तक एक्टिव बना रह सकता है। इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि आपको हर महीने रिचार्ज करने कि झंझट से मुक्ति मिल सकती है और साथ ही साथ आप पैसे भी बचा सकते है।

BSNL Recharge: BSNL के पास हैं कई प्लान्स

वैसे तो BSNL के पास कई रिचार्ज प्लान्स है, जो लम्बी वैलिडिटी के साथ साथ और भी बेहतरीन ऑफर्स देती है। लेकिन BSNL ने एक ऐसा खास प्लान निकाला है, जिसमे आपको 300 दिनों कि वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान से आप लगभग 10 महीनों तक टेंशन फ्री सिम को एक्टिव रख सकते है।

Bsnl Recharge

जब से BSNL ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स को बाजार में उतारना शुरू किया है, तब से ही नंबर पोर्ट कराने वाले यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसी को देखते हुए BSNL ने 797 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है, जिसमे 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है, जो कम खर्चे में अपने सिम को लम्बे समय तक एक्टिव रख सकते है।

797 रुपये के इस प्लान के साथ आपको 300 दिनों की वैलिडिटी तो मिलती ही है, साथ में आउटगोइंग कॉलिंग का फीचर भी 60 दिनों के लिए उपलब्ध होता है। साथ ही, आप किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल के साथ साथ 60 दिनों के लिए रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा भी उपलब्ध करवाती है। साथ ही इस टाइम फ्रेम में डेली बेसिस पर 100 फ्री SMS भी मिलते हैं।

हालाकिं 60 दिनों के बाद आप कॉलिंग, डेटा और SMS जैसी सारी सर्विस भी खो देंगे। 60 दिनों के बाद आपको कॉल करने के लिए एक अलग प्लान को चुनना पड़ेगा।

इस प्रकार से यह रिचार्ज प्लान केवल उन लोगों के लिए ही बेस्ट रहेगा, जो कम कीमत में अपने सिम को लम्बे समय तक एक्टिव रख सकते है। बीएसएनएल के और भी रिचार्ज प्लान्स के बारे में एवं अन्य जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े:- बैटरी कैपेसिटी - 20,000mAH और नाम "छोटू" पावर _ , आज ही Zepto और Blinkit से अपने घर लाएं