BSNL New Service: सरकारी टेलीकॉम बीएसएनल इस वक्त लगातार देखा जाए तो बदलाव के दौर से गुजर रही है. कंपनी ने कई नई-नई सुविधाओं को शुरू किया है और लगातार लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है. जब से एयरटेल और जियो ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए है, तब से लगातार देखा जा रहा है कि जिओ और एयरटेल के लाखों यूजर्स अब बीएसएनएल की ओर शिफ्ट कर गए हैं.
इसी से प्रभावित होकर बीएसएनएल ने देश में 4G नेटवर्क शुरू करने की पहल कर दी. इसी के साथ कंपनी ने सात नई सुविधाओं को भी लॉन्च किया है जिस कारण बीएसएनएल के यूजर्स को अब काफी फायदा होने वाला है.
BSNL New Service: बीएसएनएल ने शुरू की ये सुविधा
बीएसएनएल ने स्पैम ब्लॉकिंग सॉल्यूशन, वाई-फाई रोमिंग सर्विस, इंटरनेट टीवी डायरेक्ट टू डिवाइस जैसी कई सुविधाओं को शुरू किया है. अपने फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ी सुविधा की शुरुआत करते हुए बीएसएनएल ने एक नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस शुरू की है.
यानी कि बिना कोई एक्स्ट्रा शुल्क के अब बीएसएनल हॉटस्पॉट पर हाई स्पीड इंटरनेट का यूजर्स लाभ पा सकते हैं. इसके अलावा न्यू फाइबर बेस्ड टीवी सर्विस को जो लॉन्च किया गया है, उसके माध्यम से अब यूजर 500 से भी ज्यादा लाइव टीवी चैनल और पे टीवी ऑप्शन का मजा ले सकते हैं.
इतना ही नहीं 24 * 7 अपना सिम कार्ड खरीदने और अपग्रेड करने के लिए ग्राहकों को देखते हुए बीएसएनएल ने कियोस्क के जरिए अपने सिम कार्ड को मैनेज करने का फैसला लिया है. वहीं भारत का पहला डायरेक्ट टू डिवाइस कनेक्टिविटी सॉल्यूशन लॉन्च करने का काम भी बीएसएनएल (BSNL New Service) ने किया है जो सैटेलाइट और मोबाइल नेटवर्क को ब्लेड करता है.
जल्द शुरू होगी 5G नेटवर्क
अभी देखा जाए तो एयरटेल और जिओ पूरी तरह से स्पैम ब्लॉकिंग सॉल्यूशन पर काम कर रहे हैं और इसी रास्ते पर बीएसएनल (BSNL New Service) भी चल पड़ा है जो फालतू के एसएमएस और स्पैम कॉल को रोकने में मदद करेगा.
वही देखा जाए तो कंपनी अपने 5G नेटवर्क को लॉन्च करने की तैयारी भी बड़ी तेजी से कर रही है और माना जा रहा है कि बीएसएनएल यूजर्स को 2025 तक कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
Read Also: Jio Diwali Gift: जिओ का दिवाली गिफ्ट, मात्र 101 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा