BSNL New Service: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में अपना नया लोगो लॉन्च किया है. साथ ही साथ देखा जाए तो कंपनी ने कई नई सुविधाओं को भी शुरू किया है.
अब लोगों के लिए एक भरोसेमंद टेलीकॉम कंपनी बनने के लिए बीएसएनएल ने देश भर में 4G नेटवर्क लॉन्च करने से पहले सात नई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी है जिसमें एसएमएस ब्लॉकिंग सॉल्यूशन, वाईफाई रोमिंग सर्विस, इंटरनेट टीवी, डायरेक्ट टू डिवाइस आदि सुविधाएं शामिल है.
आपको बता दूं कि बीएसएनएल (BSNL New Service) कंपनी द्वारा खुद का 4G दूरसंचार ढा़चा तैयार किया गया है जिसे 5G में भी बदला जा सकता है. कहा जा रहा है कि 2025 तक बीएसएनएल के पास एक लाख 4G साइट होगी और उस समय कुछ साइट पर 5G सेवा भी उपलब्ध होगी.
BSNL New Service: इन सेवाओं की हुई शुरुआत
बीएसएनएल (BSNL New Service) द्वारा शुरू किए गए अगर नई सेवाओं की बात करें तो कंपनी ने अपने नेटवर्क को स्पैम फ्री बताया है. इसके अलावा कंपनी यह भी दावा कर रही है की रियल टाइम में स्कैम व स्पैम कम्युनिकेशन को खत्म करने के लिए एक कस्टम सॉल्यूशन का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. वहीं अगर अन्य सुविधाओं की बात करें तो बीएसएनल ने वाई-फाई रोमिंग का भी ऐलान किया है.
इसके जरिए अब बीएसएनल नेटवर्क यूजर्स ट्रैवल करते समय भी बीएसएनल FTTH वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. यूजर्स को कंपनी की फाइबर बेस्ड इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस के माध्यम 500 से ज्यादा प्रीमियम टीवी चैनल एक्सेस करने का मौका मिलेगा.
अब बीएसएनल का सिम कार्ड खरीदने वाले लोगों के लिए भी काफी आसानी हो गई है जिसके माध्यम से ग्राहक अब एनी टाइम सिम कियोस्क पर जाकर सिम लेकर उसे एक्टिवेट कर सकते हैं. इतना ही नहीं देखा जाए तो बीएसएनल ने एसएमएस सर्विस के लिए भारत की पहली सैटेलाइट टू डिवाइस कनेक्टिविटी लॉन्च की है जिसके माध्यम से जमीन, हवा और समंदर में यह काम करते हैं.
महंगे टैरिफ पर कंपनी ने क्या कुछ कहा
टैरिफ महंगे होने को लेकर कंपनी द्वारा यह बताया गया है कि आने वाले समय में फिलहाल टैरिफ की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा, यानी कि बीएसएनएल (BSNL New Service) के यूजर्स को अब ज्यादा भुगतान करने की चिंता नहीं सतानी चाहिए क्योंकि बीएसएनल का इस वक्त पूरा फोकस अपने उपभोक्ताओं को खुश रखने और उनका भरोसा जीतने पर है. हो सकता है कि आने वाले समय में बीएसएनल का यही फैसला जिओ, एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया के लिए मुसीबत बन जाए.