अगर आप भी BSNL सिम यूज करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बीएसएनएल ने अपने करोड़ों यूजर्स को खुशखबरी दी है और इसके पोर्टफोलियों में कई लॉन्ग वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं।
खास बात यह है कि Long Vailidity देने वाले प्लान की कीमत में कटौती कर दी है। जियो, एयरटेल और वीआई लगातार अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे करते जा रहे हैं, ऐसे में BSNL Long Validity Plan आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। आइए आपको इसकी डिटेल के बारे में जानकारी देते हैं।
BSNL Long Validity Plan: इनकी घटाई है कीमत
कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल 947 रूपए वाले BSNL Long Validity Plan की कीमत को कंपनी ने घटा दिया है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए मुफीद साबित होता है, जो कि लंबे समय तक रिचार्ज कराने के झंझट से मुक्ति चाहते हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 50 रूपए घटा दी है और अब इसके लिए आपको 947 रूपए ही चुकाने पड़ेंगे।
इतने दिन की मिलती है Validity
कंपनी के 947 रूपए वाले BSNL Long Validity Plan की वैलिडिटी की बात करें तो यह 160 दिनों की है। इसमें आपको हर दिन 2जीबी डेटा कंपनी प्रोवाइड करती है। इसके अलावा आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, यानी की आप 160 दिनों तक जितना मन चाहे, उतनी बातचीत कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें 100 SMS हर दिन फ्री मिलते हैं, जिससे आप एसएमएस चैटिंग कर सकते हें। अगर आपको हर दिन ज्यादा डेटा के साथ ही कॉलिंग की जरूरत है और बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से मुक्ति चाहते हैं तो उनके लिए यह काफी किफायती साबित हो सकता है।
84 दिनों वाला प्लान भी है शानदार
इसके अलावा BSNL Long Validity Plan में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान भी शामिल है, जो कि सिर्फ 569 रूपए में ही आ जाता है। इसके साथ ही आपको कई और बेनिफिट मिलते हैं। पहले इसकी कीमत 599 रूपए थी लेकिन कंपनी ने इसके भी रेट कम कर दिए हैं। इसमें खास बात यह है कि हर दिन 3जीबी डेटा मिलता है और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसमें हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं, जिससे आराम से मैसेज चैटिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः- धोखाधड़ी से बचने के लिए साइबर विशेषज्ञों की ये सलाह ज़रूर माने