BSNL: मोबाइल फोन आज के इस दौर में हम लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. मोबाइल फोन के बिना हम लोग कुछ पल भी नहीं सकते हैं. दिनचर्या के कई सारे काम मोबाइल पर ही निर्भर हैं. हालांकि मोबाइल भी उस समय तक ही काम करते हैं जब तक उसमें रिचार्ज होता है.
JIO, AIRTEL, VI जैसी कंपनियां महंगे दरों पर रिचार्चतो वहीं BSNL पुरानी कीमत पर ही रिचार्ज ऑफर कर रही है. ऐसे में अगर आप भी BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको ऐसे प्लान की जानकारी देंगे जिस रिचार्ज को कराने के बाद आप लगभग 1 साल के लिए निश्चिंत हो जाएंगे.
ये रहा BSNL का सबसे सस्ता प्लान, मिलेगी 365 दिनों की वैलिडिटीः
अगर आप BSNL कर रहे हैं तो हम आपको कंपनी का 365 दिन तक चलने वाला सबसे किफायती प्लान के बारे में बता रहे हैं. BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए इस रिचार्ज को इस तरह पेश किया है कि अगर आप एक बार इस रिचार्ज को करा लेते हैं तो आप 365 दिन यानी एक साल के लिए निश्चिंत हो जाएंगे.
BSNL के इस सस्ते प्लान रिचार्ज की बात करें तो इसमें कंपनी की ओर से ग्राहकों को सभी लोकत और एसटीडी नेटवर्क के लिए 300 मिनट ऑफर कर रही है. अगर आप डेटा का उपयोग करते हैं तो इसकी भी सुविधा इस रिचार्ज में हैं. कुल 3GB डेटा का आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
नेटवर्क में हो रहा है तेजी से सुधारः
गौरतलब है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नए रिचार्ज प्लांस तो ला ही रही है इसके साथ ही नेटवर्क से संबंधित इश्यू को समाप्त करने के लिए टॉवर लगाने पर तेजी से काम कर रही है जिससे ग्राहकों को आसानी हो सके. अभी BSNL में कई सारी नेटवर्क से संबंधित दिक्कतों का सामना ग्राहकों को करना पड़ता है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा क्योंकि कंपनी जल्द ही 5G लांच करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ेंः EPF कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब ATM से कभी भी निकालें पैसा