अगर आप भी पवित्र अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने तीर्थयात्रियों के लिए खास तोहफे का ऐलान किया है। कंपनी ने तीर्थयात्रियों के लिए खास तौर से एक स्पेशल सिम पेश किया है, जिसका नाम BSNL YATRA SIM रखा गया है। इसे सिर्फ 196 रूपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसमें आपको 15 दिनों की वैलिडिटी भी मिलने वाली है।
पूरे यात्रा में नहीं होगी कनेक्टिविटी की दिक्कत
BSNL YATRA SIM को लेकर सरकारी टेलीकॉम कंपनी का दावा है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को यह सिम पूरे रास्ते में 4जी कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। इससे सभी लोग बेहतर नेटवर्क से जुड़े रहेंगे और उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मुश्किल ट्रैक को ध्यान में रखते हुए किया डिजाइन
BSNL YATRA SIM को अमरनाथ तीर्थ यात्रा के मुश्किल ट्रैक को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। दरअसल, यात्रा के दौरान कई बार दूसरी कंपनियों के नेटवर्क काम ही नहीं करते हैं, इसलिए श्रद्धालु अपने परिजनों से कनेक्ट नहीं हो पाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क को स्वदेशी 4G Technology से अपग्रेड किया है। इससे अब अमरनाथ तीर्थयात्रियों को पूरे रेट पर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः-इतना सस्ता हो गया Samsung Galaxy Z Fold 6, क्रैश हो गई ये साइट, Snapdragon 8 Series प्रोसेसर है लैस
जानिए कहां मिलेगा BSNL सिम
BSNL YATRA SIM को कंपनी द्वारा लगाए गए विशेष कैंपों के जरिए उपलब्ध करवाया जाएगा। कंपनी ने लक्ष्मणपुर, भगवती नगर, चंदरकोट, पहलगाम और बालटाल समेत कई स्थानों पर कैंप लगाए हैं। यहां पर पहुंच कर तीर्थयात्री इस स्पेशल सिम को केवल 196 रूपए की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके जरिए आप 15 दिनों तक बिना किसी बाधा के नेटवर्क में रहेंगे और आपको कनेक्टिविटी से सबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।