BSNL लगातार अपने नेटवर्क संबंधी समस्या में सुधार के साथ-साथ अपनी सेवाओं के विस्तार में भी लगा हुआ है. सरकारी कंपनी BSNL की ओर ग्राहक भी रूझान दिखा रहे हैं. कंपनी की ओर से टॉवरों को 4G में अपग्रेड किया जा रहा है. उधर दूसरी ओर फाइबर इंटरनेट सेवाओं में भी इजाफा कर दिया है.

BSNL ने ये सर्विस चालू की बिहार सर्कल मेंः

शुक्रवार को BSNL ने बिहार में IFTV सर्विस को लांच किया. इस सर्विस के लांच होते ही बिहार सर्कल के लोगों के डिजिटल इंटरटेनमेंट आसान हो जाएगा. ऐसे में अब लोग बिना पैसे दिए 500 टीवी चैनल देख सकेंगे. लेकिन इसके लिए आपके पास BSNL के FTTH नेटवर्क का कनेक्शन होना जरूरी है. ऐसे में अगर आपने BSNL का फाइबर इंटरनेट लगवाया है तो आप अपनी टीवी पर 500 से ज्यादा लाइव चैनल देख पाएंगे.

नहीं देना होगा कोई पैसाः

कंपनी की ओर से की गई सोशल मीडिया में बताया है कि IFTV जोकि भारत की पहली फाइबर आधारित इंटरनेट टीवी सर्विस है, जो अभी बिहार सर्कल में पेश किया गया है. इसमें BSNL की ओर से दावा किया गया है कि अगर इंटरनेट चला भी जाता है इस परिस्थिति में लोगों को टीवी की सर्विस मिलती रहेगी. जो भी यूजर्स इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें एक्स्ट्रा पैसे देने की भी जरूरत नहीं होगी.

Skypro के जरिए उठाएं सुविधा का लाभः

BSNL इस सुविधा को Skypro IPTV के जरिए अपने ग्राहकों को मुहैया कराती है. ये इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस प्रोवाइडर है. ये लाइव टीवी के अलावा ऑन डिमांड कंटेट को भी उपलब्ध करावाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि अगर आपके पास BSNL का फाइबर इंटरनेट नहीं हैं, तब भी आप अपने स्मार्ट टीवी या स्मार्टफोन में लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं. इसके लिए सर्वप्रथम आपको IPTV ऐप को डाउनलोड करना होगा. फोन में इसको इंस्टाल करने के बाद आपको पैक चुनना होगा. इसके बाद आप लाइव टीवी चैनल देख पाएंगे.

ये भी पढेंः रोजाना 8 घंटे चलाते हैं AC, तो कैसे बचाएं बिजली खर्च, जान लें पूरा हिसाब-किताब