जब भी सरकारी टेलिकॉम कंपनी का नाम आता है तो उसमें एक मात्र नाम भारत संचार निगम लिमिटेड यानी की BSNL कंपनी ही आती है. इस कपंनी को लोग इसके सस्ते रिचार्ज प्लान के कारण पसंद करते है. बता दें कि BSNL कंपनी सभी टेलीकॉम कंपनी से सस्ते रिचार्ज प्लान अपने यूजर्स को प्रदान करती है.

इसी के साथ ही कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कई कमाल के ऑफर भी निकालती रहती है. इसी कारण लोगों बाकी टेलीकॉम को छोड़ कर अपना नंबर BSNL में पोर्ट करा रहे है.

BSNL यूजर्स का पसंदीदा प्लान :

कंपनी अपने यूजर्स को खुश रखने के लिए नए नए प्लान और ऑफर पेश करती रहती है. तो आइए आज हम आपको ऐसे रिचार्ज के बारें में बताते है जिसे यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते है. बता दें कि यह रिचार्ज प्लान पूरे 150 दिनों कि वैलिडिटी के साथ आता है.

जिससे यूजर्स को एक लंबे समय तक अपने सिम में रिचार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ती है और वह टेंशन फ्रि होकर रिचार्ज का मजा लेते है. 150 दिन वाले इस प्लान की कीमत मात्र 397 रुपये है. तो आइए हम आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. इसी के साथ ही हम आपको इसके कमाल के बेनिफिट्स भी बताते है.

BSNL का 397 रुपये वाला प्लान :

यूजर्स को यह प्लान केवल 397 रुपये कीमत में काफी ज्यादा कमाल के बेनिफिट्स भी देता है. इस रिचार्ज को करने के बाद यूजर्स 150 दिन यानी का लगभग 5 महीने तक रिचार्ज का आनन्द लेता है.

बेनिफिट्स :

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस प्लान के शुरुआती 30 दिनों को लिओए आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ हर रोज 100 SMS और हर रोज 2GB डेटा दिया जा है. लेकिन बाकी के बचे हुए दिनों में आपको किसी भी तरह का दूसरा बेनिफिट्स नहीं मिलता है यानी कि बाकी बचें हुए दिनों में केवल आपका सिम एक्टिव रहेगा. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो एक साथ साथ दो-दो सिम का प्रयोग करते है जिससे उनका सिम बंद नहीं होगा.

यह भी पढ़े :- JIO के इस प्लान में 31 दिनों के वैलिडिटी के साथ मिलते हैं कमाल के बेनिफिट्स, कीमत सिर्फ इतनी