BSNL के बहुत सारे प्लान जनता के बीच प्रसिद्ध है. BSNL के कई प्लान जनता के बीच काफी लोकप्रिय है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL 12 महीने की वैधता वाला एक ऐसा प्लान लेकर आई है जिसके बहुत सारे फायदे है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में VI, JIO, AIRTEL ने अपने प्लान को बढ़ा दिया था जिसके बाद कई ग्राहक BSNL की ओर स्विच कर गए थे.
PLAN की कीमत और फायदेः
इस प्लान को कंपनी की ओर से उन लोगों के लिए लांच किया गया है जो सस्ते में साल भर के रिचार्च की टेंशन से मुक्ति चाहते हैं. इस प्लान को कराने के बाद यूजर्स को 12 महीने की वैधता मिलेगी.
अगर इस रिचार्ज के फायदों की बात करें, तो इस रिचार्ज में आपको 3GB डेटा, 300 मिनट की फ्री कॉलिंग और 30 SMS मिलेंगे. इस प्लान की कीमत महज 1198 रूपये रखी गई है. इस लिहाज से इसकी कीमत हर महीने लगभग 100 रूपये पड़ेगी. 100 रूपये के हिसाब से इस प्लान में मिल रहे फायदे काफी अच्छे हैं.
BSNL कर रहा नेटवर्क का तेजी से विस्तारः
कंपनी पिछले काफी वक्त से अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने में लगी हुई है. सरकारी कंपनी BSNL इस साल जून के महीने तक अपनी 5G सेवाओं को रोलआउट कर देगी. हालांकि कई शहर अभी भी ऐसे हैं जहां BSNL का 4G नेटवर्क आना अभी बाकी है. वहीं BSNL के बहुत से यूजर कंफ्यूज होते हैं कि उनके यहां कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है.
इसी मुश्किल को कम करने के लिए BSNL ने एक नया मैप लाइव कर दिया है. इस पर जाकर लोग ये जान पाएंगे कि उनके इलाके में सरकारी कंपनी का कौन सा नेटवर्क काम कर रहे हैं. लाइव मैप की मदद से आप अपने इलाके में BSNL की कवरेज कैसी है इसकी जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः गर्मी से हो गए हैं परेशान, AC खरीदने का बना रहे हैं मन तो ये खबर आपके लिए, जानें जरूरी बातें