BSNL 5G Network: इस वक्त देखा जाए तो बड़े ही तेजी से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल लोगों के लिए 5G की सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में तेजी से काम कर रही है. आपको बता दे कि जब से एयरटेल और जियो ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है तब से लाखों की संख्या में यूजर्स बीएसएनएल (BSNL 5G Network) की ओर अपना कदम आगे बढ़ा रहे हैं.
यही वजह है कि अब बीएसएनएल द्वारा लगातार अपने नेटवर्क में सुधार करते हुए ग्राहकों को हर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है, जहां अब बीएसएनएल एयरटेल और जिओ को कडी़ टक्कर देने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है.
BSNL 5G Network: शुरू किया 5G टावर लगाने का काम
बीएसएनएल (BSNL 5G Network) द्वारा 1876 साइट लगाने का ऐलान किया गया है और इसके लिए टेंडर बोलिया 22 नवंबर तक जमा की जा सकती है. यानी की कंपनी को 50 लाख रुपए की जमा राशि देनी होगी. अगर बीएसएनएल की 5G सर्विस शुरू होगी तो सबसे पहले दिल्ली में इसे लागू किया जाएगा.
दिल्ली सर्किल में एक प्राइमरी 5G और सेकेंडरी 5Gaasp होगा. शुरू में एक लाख रजिस्टर ग्राहकों को बीएसएनएल की 5G सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें वॉइस, वीडियो, डाटा और एसएमएस अल्ट्रा रिलायबल लो लेटेंसी कम्युनिकेशंस और बड़े पैमाने पर मशीन टाइप कम्युनिकेशन सर्विस और नेटवर्क स्लाइसिंग प्रदान करने का लक्ष्य है.
ये है बीएसएनल का फ्यूचर प्लान
बीएसएनएल कंपनी (BSNL 5G Network) सबसे पहले दिल्ली के मिंटो रोड चाणक्यपुरी के साथ-साथ कन्नॉट प्लेस में 5G सर्विस को लाइव करेगी. इससे पहले यह देखा गया था कि बीएसएनएल ने 4g सर्विस को शुरू करने के लिए टाटा कंसलटेंसी सर्विस और आईटीआई लिमिटेड के साथ 19000 करोड रुपए की साझेदारी की थी.
बीएसएनएल ने अच्छा काम यह किया है इसने अपने 4G टावर को इस तरह से डिजाइन दिया है कि बाद में इन्हें 5G में कन्वर्ट किया जा सकता है. यही वजह है कि आने वाले समय में जियो और एयरटेल जैसे टेलीकॉम कंपनियों को कडी़ टक्कर मिलने वाली है .