BSNL 5G Testing: वैसे तो मार्केट में इस वक्त कई टेलीकॉम कंपनियां लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है, लेकिन इसमें जियो सबसे आगे हैं जो समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आता है लेकिन अब JIO को कडी़ टक्कर देने के लिए बीएसएनएल 5G (BSNL 5G) बहुत जल्द ही आने वाला है.
यह JIO के लिए बहुत बड़ी चुनौती इसलिए भी होगी क्योंकि जब से जियो ने अपना रिचार्ज प्लान महंगा किया है, उसके बहुत सारे कस्टमर बीएसएनएल की ओर शिफ्ट हो गए हैं और अगर बीएसएनएल 5जी (BSNL 5G) की शुरुआत होती है तो यह जिओ के लिए और भी ज्यादा खतरे की घंटी साबित हो सकती है.
BSNL ने शुरू की 5G टेस्टिंग
जब से बीएसएनएल के ग्राहकों में वृद्धि हुई है, तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि यह टेलीकॉम कंपनी अलग-अलग जगह पर 5G (BSNL 5G) नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू करने में लगी हुई है और ऐसा कई टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ मिलकर किया जा रहा है, जिसमें लेखा वॉयरलेस, गैलोर नेटवर्क्स और वीवीडीएन टेक्नोलॉजी और Wisig शामिल है.
टेस्टिंग सफल होने के बाद बीएसएनल जल्दी अपने ग्राहकों को तेज इंटरनेट देगा और यह तय है कि बीएसएनएल 5G (BSNL 5G) इंटरनेट की सुविधा जिओ से सस्ती रखेगी क्योंकि जिस तरह निजी कंपनी अपने प्लान के दाम बढ़ा रही है, वैसे में लोगों के लिए बीएसएनएल बहुत बड़ा विकल्प हो सकता है.
इन जगहों पर शुरू हुई टेस्टिंग
बीएसएनएल 5G (BSNL 5G) टेस्टिंग सिर्फ इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि वह यूजर्स को तेज इंटरनेट देना चाहता है, बल्कि वह चाहता है कि भारत की विदेशी कंपनियों पर निर्भरता कम रहे. इससे फायदा यह होगा कि भारत के टेलीकॉम उद्योग को मजबूत करने में मदद मिलेगी और स्थानीय कंपनियां भी आगे बढ़ेगी.
इस वक्त देखा जाए तो दिल्ली के कई जगह पर जैसे शादीपुर, राजेंद्र नगर और करोल बाग में बीएसएनएल की 5G (BSNL 5G) नेटवर्क की टेस्टिंग चल रही है और हो सके जितनी जल्दी कंपनी इस सुविधा को शुरू करने की फिराक में लगी हुई है.