सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बार फिर यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है। लॉन्ग टाइम वैलिडिटी वाले प्लान के मामले में अभी भी Jio, Airtel जैसी कंपनियां BSNL से कोसों दूर हैं। अब एक बार फिर सरकारी टेलीकॉम कंपनी लॉन्ग टाइम वैलिडिटी प्लान लेकर आई है, जिससे यूजर्स की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। जिस कीमत पर यह रिचार्ज प्लान मार्केट में आया है, उससे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की परेशानी बढ़नी तय है।

BSNL : 150 दिनों का है ये प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी के खजाने में वैसे तो ढेरे सारे सस्ते रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं, लेकिन नया ऐडऑन हुआ 150 दिनों वाला प्लान कुछ खास ही है। इस प्लान के लिए यूजर्स को 397 रूपए चुकाने होंगे। इतनी कम कीमत पर कोई भी प्राइवेट कंपनी इतने दिनों का रिचार्ज प्लान ऑफर नहीं कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इस नए प्लान को ग्राहक हाथों-हाथ लेंगे और कंपनी तेजी से ग्राहकों को जोड़ने में सफल रहेगी।

मिलते हैं ये Benefits

BSNL के इस 150 दिनों वाले रिचार्ज प्लान के बेनिफिट्स पर नजर डालें तो इसमें ग्राहकों को शुरूआती 30 दिनों के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही शुरूआती 30 Days तक 2GB डेटा भी ऑफर किया जाएगा। कंपनी इस प्लान में कुल 60GB डेटा प्रोवाइड कर रही है। इस प्लान को एक्टीवेट करने के 30 दिनों बाद ग्राहक अपने हिसाब से इसमें डेटा और कॉलिंग फैसिलिटी को ऐड-ऑन कर सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी दे रही है। कंपनी ने इस प्लान को खास तौर से उन यूजर्स के लिए अपने पोर्टफोलियो में ऐडऑन किया है, जो कि कम खर्च में ज्यादा दिनों के लिए अपने प्लान को एक्टिव रखना चाहते हैं। अगर आप लॉन्ग टाइम वैलिडिटी के लिए बेहतरीन रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है।

BSNL ने दिया था ग्राहकों को झटका

पिछले दिनों सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया था। कंपनी ने अपने कुछ पॉपुलर लॉन्ग टाइम वैलिडिटी वाले प्लान में कटौती कर दी थी, जिसके बाद ग्राहक यह अनुमान जता रहे थे कि बीएसएनएल भी अब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां की राह पर चल पड़ा है। हालांकि, नए रिचार्ज प्लान से फिर यूजर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है।

यह भी पढ़ेंः-BSNL के इस सस्ते प्लान ने यूजर्स को किया खुश, 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहे है कमाल के बेनिफिट्स