पुराने AC और पंखों से निजात, अब कम बिल और ज्यादा ठंडक
BSES Discount Scheme: गर्मी ने हालात बिगाड़ दिए हैं और ऊपर से पुराने AC और पंखे ऐसे काम कर रहे हैं जैसे रिटायरमेंट पर हों! ऐसे में अगर बिजली का बिल भी थमा दो तो और भी टेंशन बढ़ जाती है। लेकिन अब फिकर की कोई बात नहीं, क्योंकि दिल्ली वालों के लिए BSES डिस्कॉम ने एक ऐसा तोहफा लाया है, जो आपके घर में ठंडी हवा भी लाएगा और बिजली का खर्च भी घटाएगा।
BSES की नई स्कीम से 63-89% तक की छूट, हर उपभोक्ता ले सकता है फायदा
BSES Discount Scheme: BSES राजधानी (BRPL) और BSES यमुना (BYPL) ने मिलकर एक खास योजना शुरू की है। इसके तहत दिल्ली के निवासी अपने पुराने और बिजली पीने वाले AC और पंखों को 5-स्टार इन्वर्टर AC और BLDC (Brushless DC) फैन से बदल सकते हैं। और सबसे बड़ी बात — इसपर मिल रही है 63% से लेकर 89% तक की भारी छूट!
तीन AC और तीन पंखे बदलने का मौका, सालभर में हो सकती है हजारों की बचत
BSES Discount Scheme: BSES के एक अधिकारी के मुताबिक, यह स्कीम केवल ठंडक के लिए नहीं, बल्कि पर्यावरण को थोड़ा राहत देने के लिए भी है। पुराने डिवाइस बिजली ज्यादा खपत करते हैं और ग्रिड पर बोझ डालते हैं, जिससे न सिर्फ बिल बढ़ता है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन भी।
BSES Discount Scheme: इस ऑफर में एक उपभोक्ता अपने 3 AC और 3 पंखे तक बदल सकता है। और बचत की बात करें तो, एक AC पर लगभग ₹34,000 और एक पंखे पर ₹1,800 सालाना की बचत संभव है। यानी अगर पूरा पैकेज बदलो तो हर साल बचत के नाम पर जेब में अच्छे-खासे पैसे आ सकते हैं।
तो अब वक्त आ गया है पुराने ठंडे रिश्तों को बाय-बाय कहने का और स्मार्ट, एनर्जी-सेविंग अपग्रेड का फायदा उठाने का। गर्मी का असली इलाज यहीं है — BSES की ठंडी स्कीम में!
इसे भी पढ़ेंः- Jio 84 Din वाले 3 प्लान्स: एक जैसे फायदे, फिर भी कीमत में अंतर! कौन सा चुनें?
: