350cc Engine के साथ आने वाली बाइक्स का मार्केट में जलवा है और ग्राहक इसके दीवाने हैं। ऐसे में ऑटोमोबाइल कपंनियां इस सेगमेंट में धांसू बाइक्स को लॉन्च कर रही हैं। अब बीएसए ने जावा 42 एफजे प्लेटफॉर्म पर बेस्ड BSA Bantam 350 को लॉन्च कर दिया है। अभी इस बाइक को युनाइटेड किंगडम (UK) में ही पेश किया गया है। इसको लेकर कंपनी की उम्मीद है कि यह यंगस्टर्स को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी।
इंजन है काफी पावरफुल
BSA Bantam 350 में कंपनी ने 334cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन यूज किया है, जो कि 29.17 पीएस की पावर के साथ 29.62 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है और इसके इंजन में बीएसए का Logo भी मिलने वाला है। इसमें कंपनी ने ब्लैकआउट सिंगल एग्जॉस्ट दिया हुआ है, जो कि इसे काफी कॉम्पैक्ट बनाता है।
डिजाइन है काफी खास
BSA Bantam 350 की डिजाइन भी काफी खास रखी गई है। यह बाइक सरल रोडस्टर डिजाइन के साथ पेश की गई है। इसमें आपको गोलाकार एलईडी हेडलाइट के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पीस सीट, बार एंड मिरर के साथ चौड़े हैंडलबार यूज किए गए हैं। कहा जा रहा है कि इस बाइक में राइडिंग पोजीशन सीधी हो सकती है लेकिन यह आगे की ओर थोड़ी झुकी हुई होगी। इसमें ग्राहकों को टेलीस्कोपिक फोर्क के अलावा ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और स्ट्रीट टायरों के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-शुरू हो गई Samsung Galaxy F35 5G Smartphone की सेल, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
BSA Bantam 350: कीमत
BSA Bantam 350 को कंपनी ने अभी युनाइटेड किंगडम में ही पेश किया है। यूके में इसकी कीमत की बात करें यह रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत के आस-पास पेश हो सकती है। युनाइटेड किंगडम में रायॅल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत जीबीपी 3,899 यानी लगभग 4.51 लाख रूपए है।
कहा जा रहा कि बीएसए कंपनी भी अपनी इस धांसू बाइक को इसी रेंज ला सकती है। यह बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को ही कड़ी टक्कर देती नजर आएगी।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।