Brokerage Radar: हर दिन की तरह शेयर बाजार में अभी भी गिरावट जारी है, जिससे लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. आज 18 नवंबर को सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आपको बता दे कि इस गिरावट के बीच इन्वेस्टर वैसे स्टॉक की तलाश में है जो आगे उन्हें अच्छा रिटर्न देगा और अब कई ऐसी कमाई वाले शेयर सुझाए गए हैं, जो भविष्य में आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है.
कुछ कंपनी के ऐसे शेयर (Brokerage Radar) है जिसमें आगे तेजी की उम्मीद है जिसमें हीरो मोटरकॉप, भारत फोर्ज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, थर्मैक्स और मामाअर्थ सहित कई दिग्गज स्टॉक शामिल है.
Brokerage Radar: हीरो motocorp
विदेशी ब्रोकरेज फॉर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 5500 प्रति शेयर कर दिया गया है. माना जा रहा है कि अगले तीन सालों में यह मजबूत ग्रोथ के साथ ऊपर जाएगा. इसीलिए इसकी खरीदारी करना काफी ज्यादा सकारात्मक हो सकता है. इतना ही नहीं नोमूरा ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है जिन्होंने 58005 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.
भारत फोर्ज
इस शेयर (Brokerage Radar) को जेफ्रिज ने अंडर परफॉर्म रेटिंग दी है और इसके लिए ₹1100 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय हुआ है. सितंबर तिमाही के दौरान देखा गया कि इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वही नोमूरा ने भी इस शेयर को न्यूट्रल की रेटिंग दी है और ₹1100 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया है. रक्षा क्षेत्र से आर्डर मजबूत है लेकिन निकट अवधि में जोखिम बना हुआ है.
मुथूट फाइनेंस
इस शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर मॉर्गन स्टेनली ने ₹1600 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस कर दिया है. सोने का लगातार ऊंचा भाव और बढ़ती सिस्टम वाइड ऐसेट क्वालिटी मुख्य चिंताएं हैं. गोल्ड प्राइस का अत्यधिक निर्भरता और मूल्यांकन बढ़ने से लाभ सीमित हो सकता है.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
CLSA द्वारा इस शेयर (Brokerage Radar) को आउट परफॉर्म की रेटिंग देते हुए इसके लिए 4731 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया. भले ही रूसी विमान और हेलीकॉप्टर के ऑर्डर में देरी हो रही है. इसके बावजूद भी कंपनी की पाइपलाइन 45 अरब डॉलर की बनी हुई है.
मामाअर्थ
जेफ्री ने इस शेयर (Brokerage Radar) को खरीदने की सलाह दी है जिसका टारगेट प्राइस घटाकर 425 रुपए प्रति शेयर कर दिया गया है. दूसरी तिमाही में इन्वेंटरी में गिरावट और घाटा काफी निराशा जनक रहा लेकिन फाउंडर्स पर भरोसा है कि वह वापस पटरी पर आ जाएंगे.
थर्मैक्स
जेफ्रिज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है जिसके लिए 6100 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा गया है. यह अपनी उम्मीद के मुताबिक 6% तक कम रहा पर माना जा रहा है कि EPS में 28% CAGR की दर से बढ़ोतरी हो सकती है.
सिटी गैस कंपनी
जेफ्रिज में महानगर गैस लिमिटेड के शेयर को रेटिंग को बाय से घटाकर अंडर परफॉर्म कर दिया है जिसके लिए 1130 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सही किया गया है. इतना ही नहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की रेटिंग भी अंडर परफॉर्म कर दी गई है जिसके लिए 295 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस है. एपीएम आवंटन में 20% की कमी आई है.
Read Also: Geyser Buying Guide: गीजर खरीदते समय 3 बातों का हमेशा रखे ख्याल, बाद में होगा पछतावा