गर्मी शुरु होते ही लोगों की काफी हलात खराब हो जाती है. जिसके बाद उनको Air Cooler की याद आती है. इसी के साथ ही धीरे-धीरे ताप मान बढ़ता रहता है. जिसके बाद लोग अपने घर को ठड़ा रखने के लिएओ कई सारे उपाय करते है जिससे वह गर्मी को काफी हद तक कम कर सकें और आराम से रह सके.

Air Conditioner को छोड़े और घर लाए यह बेहतरीन Air Cooler :

देश में ऐसे कई लोग है जो गर्मी में महंगे एयर कंडीशनर नही ले पाते तो वह Air Cooler से ही अपना काम चलाते है. लेकिन अब आप के पास एयर कंडीशनर लेने के पैसे नही है तो अब आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरुरत नही है क्योकि आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन Air Cooler के बारें में बताने वाले है

जो बड़े-बड़े एयर कंडीशनर को फेल कर सकते है इसी के साथ ही सबसे खास बात यह है कि आप इन कूलर को अभी काफी कम कीमत पर ले सकते है क्योकि समय यह सभी कूलर फिल्पकार्ट पर बेहतरीन छूट के साथ मिल रहे हैं.

तो अगर आप भी इस गर्मी को दूर करने के लिए एक नया एयर कूलर लेने की सोच रहे है तो यह खबर आप के लिए है. हम जिन एयर कूलर के बारें में आपको बताने जा रहे है वह इस समय फिल्पकार्ट पर लगभग 63 प्रतिशत की छूट पर मिल रहे है.

Hindware Smart Air Cooler (45L):

इस लिए के सबसे पहले नंबर पर आता है Hindware Smart Air Cooler (45L) जो की एक बेहतरीन एयर कूलर है जो आपको गर्माी से काफी हद क आराम दे सकता है इसकी कीमत की बात करें तो यह 13 हजार 990 रुपये का है लेकिन अभी इसपर आपको लगभग 5 हजार रुपये छूट मिल जाएगी.

इसी के साथ ही अगर आप Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से लेते है को आपको उसमें भी 5 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी.

Crompton 88L Desert Air Cooler :

नंबर दो पर आता Crompton 88L Desert Air Cooler जो की बेहद शानदार कूलर है. इस कूलर की खास बात यह है कि इसमें आपको हनीकॉम्ब पैड्स, आइस चैंबैर के साथ-साथ चारो दिशा में हवा देने वाली कमाल की तकनीक है अगर आपके घर में बड़े-बड़े कमरे है तो आप इस कूलर को अपने घर ला सकते है.

Crompton 75L Desert Air Cooler :

यह Air Cooler लगभग 45 फीट ऊपर तक हवा देने में सक्षम है जून जैसे महीनों में यह कूलर आपको गर्माी का ऐहसास नही होने देगा इस कूलर की कीमत की बात करें तो यह 17 हजार 200 रुपये का आता है लेकिन छूट के चलते यह आपको केवल 9 हजार 999 रुपये में मिल जाएगा.

Power Guard 70L Desert Air Cooler :

इस कूलर में आपको काफी बड़ा वाटर टैंक के साथ ही एक बड़ा आइस चैबर भी दिया गया है जिसमें आप बर्फ को डाल कर AC वाला मजा ले सकते है इस कूलर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 20 हजार रुपये है लेकिन छूट के साथ यह कूलर आपको 7 हजार 699 रुपये का मिल जाएगा.

ये भी पढ़े : -आपकी भी Electric Car गर्मी में बन सकती है आग का गोला, कार रखनी है सुरक्षित तो अपनाएं यह टिप्स