Mahindra Thar : भारतीय बाजार में मंहिद्रा कंपनी की ओर से कई सारी कारों को लांच किया जाता हैं जिसमें सबसे ज्यादा पसंद आने वाली मंहिद्रा कि स्कॉर्पियों और Mahindra Thar हैं यह कार इतनी ज्यादा मंहगी होती है कि हर कोई इन्हे नही ले सकता है। लेकिन अब कंपनी अपने ग्राहकों के सपने को पूरा करने वाली हैं. तो आइए जानते है कैसे ?
अब आपका भी Mahindra Thar लेने का सपना होगा पूरा :
थार लेने का सपना हर युवा का होता है लेकिन मंहगी कीमत की वजह से नहीं ले पाते हैं लेकिन अब थार खरीदने का एक शानदार मौका आपके पास है क्योंकि मंहिद्रा कंपनी अपने सभी ग्राहकों को केवल 2 लाख रुपये का डाउन पेमेंट पर Mahindra Thar कार को दे रही है जिसके बाद आपको हर महीने केवल EMI देनी होगी. तो आइए आपको भी बताते है कि अगर आप इस कार को लोन पर लेते है तो आपको हर महीने कितनी EMI देनी होगी।
क्या है Mahindra Thar की कीमत :
कार लेने से पहले हम आपको इसकी कीमत के बारें में बता देते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में थार के कई सारे वैरिएंच मौजूद है जिनकी कीमत अलग अलग है वही इस कार के बेस मॉडल की कीमक की बात करें तो वह 11 लाख 50 हजार की एक्स शोरुम पर आ जाती है।
इसी के साथ ही अगर इसके सबसे टॉप वैरिएंट की कीमत कें बारे में बात करें तो वह आपको 17 लाख 60 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर ले सकते हैं। लेकिम आप इस कार के AX OPT DIESE 2WD HT को खरीदते है तो आप इसे केवल 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे ले सकते हैं।
Mahindra Thar लेने पर इतना पड़ेगा TAX :
हम Mahindra Thar जिस वैरिएंट को लोन पर लेने के लिए बता रहे है उसकी कीम भारतीय कार बाजार में 11 लाख 50 हजार रुपये है. ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आप इस कार को दिल्ली से लेते है तो आपको 1 लाख 15 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन TAX भी देना होगा।
इसी के साथ ही 54 हजार रुपये का इंश्योरेंस, 11 हजार 499 रुपये का TAS चार्ज भी देना होगा जिसके बाद को यह कार कुल 13 लाख 30 हजार रुपये की पड़ जाएगी।
हर महीने देनी होगी इतनी EMI :
इसके बाद अगर आप 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते है तो आपको बैंक से 11 लाख 30 हजार रुपये का लोन लेना होगा जो कि आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती हैं।
ऐसे में अगर आप 7 साल के लिए बैंक से लोन लेते है तो आपको हर महीने आपको 18 हजार 181 रुपये की EMI देनी होगी. जिसके हिसाब से 7 साल में आप बैंक को कुल 3 लाख 97 हजार रुपये ब्याज के देंगे जिसके बाद यह कार आपको 17 लाख 27 हजार रुपये की पड़ जाएगी।
ये भी पढ़े :- भारत में पहली बार हुई Tesla Cybtruck कार की एंट्री, यह शख्स बने पहले भारतीय ग्राहक जानें पूरी खबर