Tata Harrier : भारत देश में जब भी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों की बात आती है तो उसमें एक नाम बड़ा नाम टाटा मोटर्स का भी आता हैं. भारतीय बाजार में लोगों के बीच टाटा की कारें काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं. इसके लिए टाटा कंपनी ने कई सारी कमाल की कारों को पेश किया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं. इन कारों में एक है टाटा हैरियर जो हर आम आदमी के बजट में आ जाती हैं. टाटा हैरियर को आप इस समय केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं.
क्या हैं Tata Harrier की कीमत ?
Tata Harrier की कीमत की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा ने इस कार के कई सारे वैरिएंट को भारतीय बाजार में लांच किया हैं. जिनकी कीमत अलग अलग हैं. Tata Harrier के बेस वैरिएंट की कीमत की बात करें तो इस वह 15 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर आ रही है.
वही अगर हम इसी टॉप मॉडल की बात करें तो वह 26 लाख 50 हजार रुपये की एक्श शोरुम कीमत पर आ रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस कार को फुल कैश पर लेते है तो इस कार का बेस वैरिएंट आपको 17 लाख 40 हजार रुपये की ऑन रोड कीमत पर मिल जाएगी.
2 लाख की डाउन पेमेंट देकर Tata Harrier को ला सकते हैं घर :
अगर आपके पास 17 लाख रुपये का बजट नहीं है और आप Tata Harrier कार को लेना चाहते है तो आप इसे emi पर भी खरीद सकते है. जिसमें आपको केवल 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
जिसके बाद आपको 15 लाख 40 हजार रुपये का बैंक से लोन 7 साल के लिए लेना होगा जो कि 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलेगा. जिसके हिसाब से आपको हर महीने 24 हजार 777 रुपये EMI देनी होगी. लेकिन इसके लिए आपकी सैलरी कम से कम 35 से 40 हजार रुपये जरुर होनी चाहिए.
लोन पर इनती महंगी पड़ेगी Tata Harrier :
अगर आप 2 लाख कि डाउन पेमेंट करते है और बैंक से 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए लोन लेते है. तो आपको 7 साल तक 24 हजार 777 रुपये की EMI देनी होगी जिसके हिसाब से 7 साल में आप बैंक को 5 लाख 41 हजार रुपये केवल ब्याज के देने होंगे. जिसके बाद आपको यह कार 22 लाख 81 हजार रुपये की पड़ जाएगी.
ये भी पढ़े :- TATA मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक कार है खरीदने के लिए बेस्ट, NCAP में दी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग जाने कीमत